कभी पाकिस्तान क्रिकेट का चमकता सितारा हुआ करता था, आज ऑटो चलाने को मज़बूर है ये क्रिकेटर

Maahi

पिछले एक दशक से पाकिस्तान में क्रिकेट बुरे दौर से गुज़र रहा है. दुनिया की कोई भी बड़ी टीम पाक दौरे पर जाने को राज़ी नहीं है. पाकिस्तान को घरेलू सीरीज़ भी शारजाह में खेलनी पड़ती है. नेशनल टीम के साथ ही पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट भी बुरे दौर से गुज़र रहा है. 

gulfnews

हमेशा से ही विवादों में रहने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़ी एक ख़बर ने अब उनकी घरेलू क्रिकेट के ढांचे की पोल खोल दी है. पीसीबी की ग़लत नीतियों के चलते पाकिस्तान के कई युवा क्रिकेटरों का भविष्य अन्धकार में है. हालात ये हो गए हैं कि उनके कई होनहार घरेलू क्रिकेटरों को जीवन-यापन के लिए दिहाड़ी मज़दूरी करनी पड़ रही है. 

ndtv

दरअसल, हाल ही में पीसीबी ने पाकिस्तानी क्रिकेट को नए सिरे से खड़ा करने के लिए अपने विभागीय क्रिकेट को भंग करने का फ़ैसला किया था. बोर्ड के इस फ़ैसले की चौतरफ़ा आलोचनाएं हुईं थीं. आर्थिक संकट से भी जूझ रहे पीसीबी के पास अपने ख़र्च निकालने तक के भी पैसे नहीं हैं. ऐसे में मैदान के रखरखाव और स्टाफ़ का वेतन निकाल पाना बोर्ड के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है. 

india

महीनों तक सैलरी नहीं मिलने से कई विभागीय क्रिकेटर अब इस खेल से ही दूर हो रहे हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेटर में शानदार प्रदर्शन करने वाले फ़ज़ल सुभान उन्हीं बदकिस्मत खिलाडियों में से एक है. परिवार का पेट पलने के लिए फ़जल इन दिनों टेंपो चलाने को मज़बूर है. 

फ़ज़ल प्रथम श्रेणी क्रिकेट के साथ-साथ पाकिस्तान की अंडर-19 टीम और पाकिस्तान ‘ए’ टीम के अहम खिलाड़ी रह चुके हैं. एक वक़्त था जब फ़ज़ल उन शीर्ष खिलाड़ियों में शूमार थे, जो पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के बेहद करीब थे. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. 

i

हाल ही शोएब जट्ट नाम के एक फ़ैन ने फ़ज़ल को टेंपो चलाते हुए देख लिया था. इसके बाद शोएब ने फ़ज़ल की कहानी सोशल मीडिया पर भी शेयर की. 

amarujala

इस दौरान फ़ज़ल कहना था कि परिवार का पेट-पालने के लिए उन्हें क्रिकेट छोड़नी पड़ी. फ़ज़ल की माने तो वो विभागीय क्रिकेट में 1 लाख रुपये वेतन पाते थे, पर पीसीबी द्वारा उसे बंद करने के बाद वो पिकअप वाहन चलाने को मज़बूर हैं. जिससे वो 30 से 35 हज़ार रुपये ही कमा पाते हैं. कभी-कभी तो खाली हाथ घर लौटना पड़ता है. 

amarujala

40 प्रथम श्रेणी मैच में 32.87 की औसत से 2301 रन बनाने वाले फ़ज़ल सुभान ने 5 शतक और 11 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह