स्कॉटलैंड के फ़ुटबॉल क्लब से क़रार करने वाली पहली भारतीय महिला फ़ुटबॉलर बनीं बाला देवी

J P Gupta

कभी वो अपने गांव के लड़कों के साथ फ़ुटबॉल की प्रैक्टिस किया करती थीं, क्योंकि उनके पास कोई विकल्प ही नहीं था. गांव वाले लड़कियों को ये खेल खेलने ही नहीं देते थे. पर उन्होंने कभी इस बात का मलाल नहीं किया. वो मेहनत करती गईं और पहले मणिपुर, फिर भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुई.

बात हो रही है इंडियन टीम के लिए सबसे अधिक गोल करने वाली महिला फ़ुटबॉलर बाला देवी की. इन दिनों वो देश ही नहीं विदेशों में भी सुर्खियों बटोर रहीं हैं. बात ही कुछ ऐसी है. बाला देवी किसी इंटरनेशनल फ़ुटबॉल क्लब के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला फ़ुटबॉलर जो बन गई हैं.

footballcounter

इंडियन फ़ुटबॉल टीम में फ़ॉरवर्ड (खेल की पोजीशन) बाला देवी को स्कॉटलैंड के क्लब Rangers FC के साथ 18 महीने तक खेलने का करार किया है. ऐसा करने वाली वो देश की पहली महिला फ़ुटबॉलर बन गई हैं. 

इस बारे में बात करते हुए बाला देवी ने कहा- ‘मैं इस क्लब के साथ 18 महीने का करार करने और उनके लिए खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं उनके लिए नंबर 10 की जर्सी में खेलूंगी, इंडियन टीम में भी मेरी जर्सी का नंबर यही है. ये वो बात है जो इस ख़ुशी को दोगुना कर देती है.’

बाला देवी का कहना है कि उनकी इस उपलब्धि के बाद भारतीय महिला फ़ुटबॉलर्स के लिए आगे के रास्ते खुल जाएंगे. इससे यंग प्लेयर्स को भी बड़े सपने देखने की प्रेरणा मिलेगी. उन्हें भी लगेगा कि अगर वो भी कुछ कर गुज़रने का सपना देखेंगे तो एक दिन ये सच भी होगा.

बाला देवी मौजूदा दौर में भारतीय महिला फ़ुटबॉल टीम के लिए सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी हैं. 15 साल की उम्र में इंडियन टीम में जगह बनाने वाली बाला देवी ने तब से लेकर अब तक 58 मैच खेले हैं, जिनमें इन्होंने 52 गोल किए हैं. इसके अलावा वो दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल करने वाली महिला फ़ुटबॉलर भी हैं.

zeenews

घरेलू फ़ुटबॉल में भी बाला देवी ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने 120 घरेलू मैचों में 100 से अधिक गोल किए हैं. बाला को 2015 और 2016 में All India Football Federation (AIFF) द्वारा वूमेंस प्लेयर ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा था.

bhaskar

बाला देवी आपको इस क्लब के लिए सेलेक्ट किए जाने के लिए बहुत-बहुत बधाई. उम्मीद है आप वहां भी नए-नए कीर्तिमान बना कर देश का नाम रौशन करेंगी. 

Sports से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह