घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीबी चंद्रशेखर ने की ख़ुदकुशी

Maahi

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीबी चंद्रशेखर का गुरुवार रात 57 साल की उम्र में निधन हो गया है. चंद्रशेखर भारत की तरफ़ से घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले क्रिकेटर थे.

orissapost

पुलिस के मुताबिक़, ये आत्महत्या का मामला लग रहा है क्योंकि चंद्रशेखर को अपने कमरे में सीलिंग फ़ैन से लटके मिले. चंद्रशेखर ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा.

जांच अधिकारी सेंथिल मुरुगन के मुताबिक़ चंद्रशेखर की पत्नी सौम्या ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम चंद्रशेखर घरवालों के साथ चाय पीने के बाद 5:45 के करीब अपने कमरे में चले गए. इसके बाद वो काफ़ी देर तक बाहर नहीं निकले, इस पर पत्नी और बच्चों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद उन्होंने खिड़की से झांककर तो चंद्रशेखर छत से लटके हुए थे.

चंद्रशेखर की पत्नी सौम्या ने पुलिस को बताया कि मुरुगन पिछले कुछ समय से क्रिकेट व्यवसाय में हुए नुकसान के कारण परेशान थे. यही उनकी मौत का कारण हो सकता है.

चंद्रशेखर भारत के लिए साल 1988 से 1990 के बीच महज 7 वनडे मैच ही खेल पाए. जिनमें उन्होंने सिर्फ़ 88 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 53 रन की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी रही.

तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले चंद्रशेखर को विस्फ़ोटक बल्बेबाज़ के तौर पर जाना जाता था. साल 1988 में ‘रेस्ट ऑफ़ इंडिया’ के ख़िलाफ़ खेलते हुए उन्होंने महज 56 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जमाया था. फ़र्स्टक्लास क्रिकेट में भारत की तरफ़ से लगाया गया ये सबसे तेज़ शतक था. उनका ये रिकॉर्ड कई सालों तक कायम रहा.

timesnownews

तमिलनाडु को साल 1987-88 में रणजी ट्रॉफ़ी चैंपियन बनाने में चंद्रशेखर ने अहम भूमिका निभाई थी. क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में उन्होंने यूपी के ख़िलाफ़ 160 रन जबकि फ़ाइनल में रेलवे के ख़िलाफ़ 89 रनों की अहम् पारियां खेली थीं.

thehindu

चंद्रशेखर घरेलू क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी माने जाते थे. कुल 81 फ़र्स्टक्लास मुकाबलों में उन्होंने 43.09 की औसत से 4999 रन बनाए. नाबाद 237 रन की पारी उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारी रही.

jagran

क्रिकेट करियर ख़त्म होने के बाद चंद्रशेखर कोचिंग और कमेंट्री करने लगे थे. चंद्रशेखर ने ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के क्रिकेट मैनेजर के तौर पर भी काम किया. वह पहले तीन संस्करणों के दौरान आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबंधक भी रहे.

चंद्रशेखर कुछ समय के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी कार्य किया था. वर्तमान में वीबी ‘तमिलनाडु प्रीमियर लीग’ की ‘कांची वीरन’ टीम के मालिक भी थे. क्रिकेट उनके लिए सब कुछ था इसीलिए उन्होंने चेन्नई में एक अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी भी खोली थी.

चंद्रशेखर के आकस्मिक निधन उनके करीबी मित्र और भारत के पूर्व कप्तान के. श्रीकांत ने कहा ‘ये मेरे लिए एक बड़ा झटका है. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वीबी अब हमारे बीच नहीं है. वो एक उच्च स्तर के आक्रमक बल्लेबाज़ थे लेकिन दुर्भाग्य से वो भारत के लिए ज़्यादा नहीं खेल सके. हम दोनों ने साथ ख़ूब क्रिकेट कमेंट्री की’.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह