पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी कोरोना पॉज़िटिव, फ़ैंस से कहा, ‘आपकी दुआओं की ज़रूरत’

Maahi

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व ऑलराउंडर शाहिद अफ़रीदी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. अफ़रीदी ने ख़ुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. 

navbharattimes

शाहिद अफ़रीदी ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा, ‘गुरुवार से ही मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही थी. मेरे शरीर में काफ़ी दर्द हो रहा था. इसके बाद जांच में मेरा कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. मेरे जल्दी ठीक होने की आप सब दुआ करें.’ 

शाहिद अफ़रीदी के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उनके पूर्व साथी खिलाड़ी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज़ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप एक फ़ाइटर हैं और मुझे यकीन है कि आप इस वायरस को जल्द ही हरा देंगे और लड़ेंगे. इस वायरस को जल्द से जल्द ख़त्म करने के लिए आपको शुभकामनाएं’. 

बता दें कि शाहिद अफ़रीदी पाकिस्तान में अपनी संस्था के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंदों और ग़रीबों की मदद कर रहे हैं. वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाक़ों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम भी कर रहे थे. 

indiatv

हाल ही में अफ़रीदी अपने विवादित बयान को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और कश्मीर लेकर विवादित बयान दिया था, जिसकी वजह से उन्हें अपने देश में भी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह