World Cup 2023: मैक्सवेल ने खेली ODI क्रिकेट की सबसे शानदार पारी, जानिए दिग्गज क्रिकेटरों ने क्या कहा

Maahi

Glenn Maxwell 201 Runs in World Cup 2023: वर्ल्ड कप अपने लीग मैचों के आख़िरी चरण में है. इस बीच भारत, साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. चौथे स्थान के लिए न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच जंग जारी है. कल मुंबई में खेले गए अहम मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस ऐतिहासिक मुक़ाबले के हीरो ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) थे. मैक्सवेल ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया.

scroll

मुंबई में खेले गए ऐतिहासिक मुक़ाबले अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इब्राहिम ज़ादरान की शतकीय पारी (129 रन) की बदौलत 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाये. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान की शानदार गेंदबाज़ी के सामने 91 रनों पर अपने 7 विकेट खो दिए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम मुसीबत में थी. ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद 201 रनों की साहसिक पारी ने अफ़ग़ानिस्तान के सेमीफ़ाइनल के सपने को तार-तार कर दिया.

indiatoday

ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रनों पर अपने 7 विकेट खोकर मुसीबत में थी. ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर पैट कमिंस पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ाया. मैक्सवेल जैसे ही ले में आये उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ों की ख़बर लेनी शुरू कर दी. एक छोर से अकेले ही चौके-छक्कों की बारिश कर अफ़ग़ानिस्तान के बॉलिंग अटैक की बख़िया उधेड़कर रख दी. मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद अफ़गानी गेंदबाज़ शुरू से लेकर अंत तक मैक्सवेल के सामने बेबस नज़र आये.

skysports

मैक्सवेल की ये पारी क्यों है ख़ास

क्रिकेट प्रेमियों ने इससे पहले 1983 के ‘वर्ल्ड कप’ में कपिल देव द्वारा खेली गई 175 रनों की पारी देखी थी. भारत ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ उस मैच में 17 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे. इसके बाद कपिल देव ने 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम इंडिया को 266 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की ये पारी बेहद ख़ास थी. क्योंकि उन्होंने चेज करते हुए न सिर्फ़ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि दोहरा शतक (201 नाबाद) भी ठोका.

जानिए ग्लेन मैक्सवेल की इस ऐतिहासिक पारी को लेकर वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने क्या कहा

आपको ये भी पसंद आएगा
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुआ भारतीय मूल का ये क्रिकेटर, भारत को देगा टक्कर
जानिए आख़िर क्या है ‘जॉनी बेयरस्टो’ विवाद, जिसने क्रिकेट जगत में ला दिया है भूचाल
भारत की बस्ती के होनहार बच्चों को मिल रही है ऑस्ट्रेलिया और सिडनी जैसी यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप
जानिए क्यों 62 साल की परंपरा को तोड़ते हुए बदला गया Oscar Red Carpet का रंग
जानिए कौन है Dropout Chaiwala जिसने Melbourne के कॉफ़ी लवर्स को चाय का चस्का लगा दिया है