Good News: तीन साल के अंदर शायद BCCI शुरू कर सकता है महिला Cricketers के लिए IPL

Kundan Kumar

हालांकि अभी तक कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा कि अगले तीन साल के भीतर Women’s Team के लिए अलग से IPL शुरू किया जा सकता है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रहा है. पिछले साल हुए इंग्लैंड में आयोजित महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से बोर्ड इस बारे में सोच रहा है. भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप के फ़ाइनल तक पहुंची थी.

hindustantimes

फ़िलहाल संभावनाओं को भांपने के लिए कुछ मशहूर अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक T20 Exhibition मैच कराया जाएगा.

AFP न्यूज़ एजेंसी से हुई बातचीत में BCCI अधिकारी विनोद राय ने कहा, ‘हम प्लान कर रहे हैं कि अगले दो-तीन साल के भीतर महिलाओं का IPL शुरू की जाए.’
indianexpress

22 मई को मुंबई में IPL प्ले ऑफ़ मैच से पहले महिलाओं का एक एग्ज़िबिशन मैच होगा. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ़्रीका और भारत की खिलाड़ी होंगी. ये मैच BCCI बनाम IPL एकादश के बीच होगा. इसे वर्तमान IPL के नियमों के तहत खेला जाएगा.

Source: Times of India 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह