सर रविंद्र जडेजा ने शानदार थ्रो मारकर टेलर को रन आउट क्या किया, उधर ट्विटर सेना बावली हो गई

Maahi

मैनचेस्टर में भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच मैच शुरू होने के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने शुरुआत में ही अपने दो अहम विकेट गंवा दिए. दोनों विकेट का श्रेय सर रविंद्र जडेजा को जाता है.

जडेजा ने पहले टेलर को एक शानदार थ्रो मारकर रन आउट किया, फिर बाउंड्री पर टॉम लेथम का शानदार कैच लपककर दिखा दिया कि फ़ील्डिंग के असली किंग वो ही हैं.

जडेजा हैं भारतीय टीम के असल 3D प्लेयर  

रविंद्र जडेजा विकेट न लें तो चलेगा, रन ना भी बनाएं तो भी चलेगा. लेकिन फ़ैंस को हमेशा उनसे शानदार फ़ील्डिंग की उम्मीद रहती है. जड्डू ने आज मैदान पर आते ही वो कमाल ही कर दिया.

dnaindia

सर रविंद्र जडेजा पिछले दो मैचों में ही फ़ील्डिंग से टीम के लिए कुल 41 रन बचा चुके हैं. जबकि बाकी खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए 9 मैच खेलकर भी इतने रन नहीं बचा पाए हैं. जडेजा ने पिछले दोनों मैचों में शानदार गेंदबाज़ी भी की है. अब उनकी तलवार चलने की देरी है.

अब ये मानकर चलें कि टीम इंडिया ने जडेजा को बड़े मैचों के लिए ही बचाकर रखा था.

ओ गुरु… जड्डू ने फ़ील्डिंग में फिर कमाल कर दिया, टेलर का हाल बेहाल कर दिया 

ट्विटर सेना भी कुछ ऐसा ही कह रही है-

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह