Gujarat Titans Revealed Why He Let Go Of Hardik Pandya: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या IPL 2024 की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. IPL 2024 में टीमों ने बहुत से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज़ किया है. हार्दिक पांड्या जो गुजरात टाइटंस के लिए खेलते थे, अब उन्हें मुंबई इंडियंस ने वापिस खरीद लिया है. मुंबई इंडियंस ने ऑल-राउंडर हार्दिक पर इतने पैसे इसीलिए लगाए हैं, क्योंकि बीते सालों में मुंबई इंडियंस ने 5 टाइटल्स अपने नाम किये हैं और उसमें हार्दिक का बड़ा योगदान रहा है.
चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि टीम गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को क्यों रिलीज़ किया-
ये भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: जानिए नीलामी के बाद किस IPL टीम के पास कितने करोड़ बचे हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मुंबई इंडियंस को उनकी सालाना फ़ीस 15 करोड़ रुपये चुकानी होगी, ये वही 15 करोड़ रुपये हैं, जो गुजरात टाइटंस ने मेगा नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या की सर्विस के लिए चुकाई थी. दोनों ही टीमों ने बक़ायदा प्रेस रिलीज़ करके ये घोषणा की है कि हार्दिक पांड्या अब मुंबई इंडियंस से खेलेंगे.
डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने कहा, “गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान के रूप में, हार्दिक पंड्या ने फ्रेंचाइज़ी को दो शानदार सीज़न देने में मदद की है, जिसके फ़लस्वरुप हमने एक आईपीएल चैंपियनशिप जीती और एक फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने अब अपनी ओरिजिनल टीम मुंबई इंडियंस में वापसी की इच्छा जताई है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं”
टीम की मालकिन नीता अंबानी ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “हम हार्दिक का घर वापसी पर स्वागत करते हुए रोमांचित हैं! ये हमारे मुंबई इंडियंस परिवार के साथ वापस मिलने की ख़ुशी है! मुंबई इंडियंस की युवा टैलेंट से लेकर अब टीम इंडिया के स्टार बनने तक, हार्दिक ने एक लंबा सफर तय किया है और हम उनके और मुंबई इंडियंस के लिए भविष्य के बारे में उत्साहित हैं!”.
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस IPL चैंपियन नहीं बनी तो क्या हुआ, नीता अंबानी ने फिर भी कमा लिए 23,000 करोड़ रुपये