अगर सौरव गांगुली ने एक नई टीम इंडिया की नींव रखी थी, तो उसे बोलना सिखाया हरभजन सिंह ने

Maahi

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट का सबसे सफ़ल कप्तान माना जाता है. वो सौरव गांगुली ही थे, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को अग्रेसिव क्रिकेट खेलने की प्रेरणा दी. तेज़ गेंदबाज़ों को अग्रेशन के साथ गेंदबाज़ी करना और फ़ील्डरों को विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाना भी गांगुली की ही देन है. जब भी टीम इंडिया मुसीबत में होती, गांगुली ख़ुद आगे आकर ज़िम्मेदारी लेते थे. ये बात सच है कि गांगुली अग्रेसिव क्रिकेट खेलना पसंद करते थे. लेकिन टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी था, जो शानदार गेंदबाज़ होने के साथ-साथ अग्रेसिव क्रिकेट खेलने में भी माहिर था.

starsunfolded

सौरव गांगुली के बाद अगर किसी भारतीय क्रिकेटर ने असल में अग्रेसिव क्रिकेट खेलने की परम्परा शुरू की, तो वो थे हरभजन सिंह. भज्जी पंजाब से हैं और पंजाबियों के तो ख़ून में ही अग्रेशन होता है. अग्रेशन असल में तेज़ गेंदबाज़ों में ही देखने को मिलता है. लेकिन भज्जी दुनिया के एकमात्र ऐसे स्पिनर हैं, जिन्होंने पूरी ज़िंदगी अग्रेसिव क्रिकेट ही खेली.

विकेट लेने के बाद ख़ुशी मनाने का तरीका हो, या फिर बैटिंग और फ़ील्डिंग करते वक़्त विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर शब्दों से दवाब बनाना, भज्जी का नेचर कुछ ऐसा ही था. इस नेचर की वजह से उनको कई बार मैदान पर मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा. वो मैदान पर कुछ न भी करते, तो भी किसी न किसी विवाद में उनका नाम आ ही जाता था.

starsunfolded

हरभजन पहली बार उस समय सुर्ख़ियों में आये, जब साल 1998 में मात्र 17 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहली वनडे सीरीज़ खेलने का मौका मिला. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मैच के दौरान, हरभजन की गेंद पर पॉन्टिंग स्टंप्ड हो गए. विकेट लेने के बाद भज्जी ने जोश में पोंटिंग को कुछ कह दिया और दोनों के बीच बहस हो गयी. पहली ही सीरीज़ में हरभजन को एक वनडे का बैन भी झेलना पड़ा था और मैच फ़ीस भी गंवानी पड़ी.

इसके बाद भज्जी सौरव गांगुली के चहेते खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए. गांगुली ने उन्हें लगातार मौके दिए और हरभजन अपने शानदार प्रदर्शन से स्टार खिलाड़ी बन गए. साल 2001 में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भारत दौरे पर आई, तो उस वक़्त हरभजन ने मुख़्य गेंदबाज़ के तौर पर पूरी सीरीज़ के दौरान कुल 32 विकेट लिए थे. इस सीरीज़ में ऑस्ट्रलिया को करारी हार झेलनी पड़ी थी. बस यहीं से भारतीय क्रिकेट में हरभजन सिंह का नया दौर शुरू हुआ. 

indianexpress

समय बीतता गया और भज्जी की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ों में होने लगी. इस बीच उनकी क्रिकेटिंग लाइफ़ में कई ऐसे दौर भी आए, जब उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा. लेकिन भज्जी सबको दरकिनार करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाते रहे और कई मौक़ों पर भारत को ऐतिहासिक जीत भी दिलाई.

starsunfolded

साल 2005 में ग्रेग चैपल को भारतीय टीम का मुख़्य कोच नियुक्त किया गया. लेकिन कुछ ही समय बाद कप्तान गांगुली और कोच चैपल के बीच विवाद होने लगे. जब चैपल मनमानी करने लगे, तो हरभजन ही वो पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने खुलकर चैपल के व्यवहार के लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से लताड़ा था. 

मैदान पर कोई भज्जी को छेड़े, तो भज्जी फिर उसे नहीं छोड़ते. चाहे वो शोएब अख़्तर पर छक्का मारना हो, या फिर डेल स्टेन पर. जिसने भी भज्जी को चैलेंज किया, भज्जी ने उसकी गेंदों को सीमारेखा से बाहर किया. भज्जी मैदान पर जितने अग्रेसिव लगते हैं मैदान के बाहर उतने ही मस्तमौला भी हैं. सचिन से लेकर सौरव और धोनी से लेकर विराट सभी भज्जी को टीम इंडिया का सबसे बड़ा एंटरटेनर मानते हैं. डांस करना हो या फिर कॉमेडी, भज्जी टीम इंडिया की जान हैं.

indiatvnews

हरभजन अब तक भारत के लिए तकरीबन 700 अंतर्राष्ट्रीय विकेट ले चुके भज्जी में आज भी काफ़ी क्रिकेट बची हुई है. टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भज्जी पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. जबकि मुरलीधरन के बाद हरभजन दुनिया के दूसरे ऑफ़ स्पिनर हैं, जिन्होंने सर्वाधिक विकेट लिए हैं.

hindustantimes

हरभजन सिंह ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी. भारत के लिए खेलते हुए उन्हें आज 20 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. उम्मीद है कि वो हमें आगे भी अपनी क्रिकेट से एंटरटेन करते रहेंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह