हार्दिक पांड्या पत्नी से करेंगे दोबारा शादी, लोग बोले- ‘मैच का रिज़ल्ट आ गया, टॉस हुआ ही नहीं’

Abhay Sinha

Hardik Pandya Wedding: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्डिक पांड्या अपनी पत्नी नतासा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ दोबारा शादी करने जा रहे हैं. 14 फ़रवरी यानि वेलेंटाइनड डे के दिन दोनों उदयपुर में शादी कर रहे हैं. इससे पहले दोनों साल 2020 में एक निजी समारोह में शादी कर चुके हैं. उस वक़्त उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. तब भले ही सब जल्दबाज़ी में हुआ हो, मगर अब सब भव्य तरीके से होगा. दोनों व्हाइट वेडिंग (White Wedding) कर रहे हैं. शादी में हल्दी, मेंहदी, संगीत सब कुछ होगा.

zeenews

ऐसे में आइये जानते हैं क्या होती है ये व्हाइट वेडिंग और दोबारा शादी को लेकर ट्विटर पर लोग किस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

क्या होती है व्हाइट वेडिंग (White Wedding)?

व्हाइट वेडिंग में दुल्हन सफेद कलर के कपड़े पहनती हैं. इस तरह की वेडिंग में दुल्हन व्हाइट गाउन में नज़र आती है और शादी की पूरी थीम सफेद रंग की होती है. इसमें टेबल कवर से लेकर कई चीज़ें सफेद रंग की होती हैं, इसलिए इसे व्हाइट वेडिंग कहा जाता है.

अक्सर ईसाई धर्म में इस तरह की शादी की जाती है. हालांकि, ये कोई बहुत पुराना रिवाज़ नहीं है. माना जाता है कि क्वीन विक्टोरिया ने सबसे पहले शादी में व्हाइट कपड़े पहने थे. इससे पहले दुल्हन शादी के दिन कई तरह की फेशनेबल ड्रेस पहना करती थीं और उनके बाद इस चलन में बदलाव आया और लड़कियों ने व्हाइट कपड़े पहनने शुरू कर दिए.

pressable

अब व्हाइट वेडिंग को धर्म से जोड़ कर देखा जाने लगा है. दरअसल, सफेद कलर को प्योरिटी से जोड़कर देखा जाता है और इसलिए दुल्हन सफेद कलर के कपड़े पहनती हैं.

अब दोबारा शादी की ख़बर जैसे ही ब्रेकिंग न्यूज़ बनकर ट्विटर वासियों तक पहुंची, मौज लेना शुरू हो गया है. एक से बढ़कर एक कमेंट्स चल रहे हैं. आप ख़ुद ही देख लीजिए-

Hardik Pandya Wedding

सही बात भइया, ज़रूरत से ज़्यादा पैसा हो तो आदमी ऐसे ही अलल्ले-तलल्ले खर्चा कर डालता है!

ये भी पढ़ें: ये 18 तस्वीरें सुबूत हैं कि सपनों के महल से कम नहीं है हार्दिक पांड्या का ये आलीशान घर

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह
IPL 2024 Auction: जानिए नीलामी के बाद किस IPL टीम के पास कितने करोड़ बचे हैं?
धोनी से लेकर हार्दिक पांड्या तक, बेहद महंगी घड़ियों के शौक़ीन हैं ये 6 भारतीय क्रिकेटर