1.65 करोड़ रुपये की घड़ी पहनकर हार्दिक पांड्या ने कराया फ़ोटोशूट और लोग देखते रह गए

Akanksha Tiwari

क्रिकेट हो या लाइफ़स्टाइल हार्दिक पांड्या अकसर ही सुर्खियों में रहते हैं. इस समय वो IPL की वजह तो सुर्खियों में हैं ही. इसके साथ ही एक दूसरी वजह भी है.

दरअसल, हाल ही में उन्होंने UAE में एक फ़ोटोशूट कराया. फ़ोटोशूट तो आम ही है, लेकिन पांड्या ने जो घड़ी पहनी है वो बहुत ख़ास है. न… न… तस्वीर देख कर घड़ी की क़ीमत का अंदाज़ा नहीं लगाना. इसकी क़ीमत आपकी उम्मीदों से कई गुना ज़्यादा है. ख़ैर, बातें बहुत हो गई. अब फ़ाइनली आपको बता दें कि हमारे पांड्या साहब ने जो घड़ी पहनी हुई है, वो 1.65 करोड़ रुपये की है. 

फ़ोटोशूट में पांड्या रोज़ गोल्ड एंड डायमंड की Patek Philippe Nautilus Chronograph 5980/10R-010 पहने हुए दिख रहे हैं. इस घड़ी में कुल 53 हीरे हैं. घड़ी की क़ीमत जानकर सब बस यही सोच रहे हैं कि हार्दिक पांड्या कितना पैसा कमाते हैं. अगर सच में वो मेहनत करके इतना पैसा कमा रहे हैं, तो ये ख़ुशी की बात है.  

mensxp

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब हार्दिक को महंगी घड़ी पहने हुए देखा गया है. हार्दिक पांड्या को घड़ियों का काफ़ी शौक़ है और उनकी चॉइस भी काफ़ी अच्छी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह