दक्षिण अफ़्रिका की महिला टीम के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी20 सीरीज़ चल रही थी. इस सीरीज़ के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर 100 टी20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गईं.
हरमनप्रीत को बधाई देने के लिए टीममेट्स जेमीमाह और हरलीन देओल ने एक रैप गाया.
रैप में जेमीमाह और हरलीन ने हरमनप्रीत की बल्लेबाज़ी को सुपरहीरो थॉर और शक्तिमान से कंपेयर किया.
हरमनप्रीत ने भी ने दोनों को इस अनोखी बधाई के लिए शुक्रिया कहा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ये सीरीज़ 3-1 से अपने नाम की.
रैप वाले वीडियो पर ट्विटर सेना की प्रतिक्रिया-