Happy B’day Ashish Nehra: स्टार क्रिकेटर नेहरा जी की वो 9 बातें जो शायद ही किसी को पता हों

J P Gupta

Ashish Nehra Birthday: आशीष नेहरा, क्रिकेट की दुनिया में इनका नाम बड़े अदब से लिया जाता है. वजहें कई हैं लेकिन ख़ास है 2003 का वर्ल्ड कप जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 23 रन देकर 6 विकेट झटके थे. कोई भी भारतीय गेंदबाज़ वो रिकॉर्ड आज तक तोड़ नहीं पाया है. आशीष नेहरा ने लगभग 18 साल तक इंडियन टीम के लिए क्रिकेट खेला. लेकिन उन्हें चोट बहुत लगती थी तो कभी टीम के अंदर, कभी बाहर आना-जाना लगा रहा.

cinestaan

आशीष नेहरा ने भी कभी हार नहीं मानी और कभी सर्ज़री करवा कर तो कभी नेट में पसीना बहाकर टीम में वापसी की. उनके जैसे जुझारू क्रिकेटर बहुत कम ही देखने को मिलते हैं आजकल. जितने वो मेहनती हैं उतने ही ख़ुशमिज़ाज भी. उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर कमाल का है.

चलिए आज आपको उनकी लाइफ़ से जुड़े कुछ मज़ेदार सीक्रेट बता देते हैं, जिनके बारे में उन्होंने स्वयं अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. 

1. सर्ज़री 

dnaindia

आशीष नेहरा की कई सर्ज़री हो चुकी हैं. उनका कहना है कि उनके पूरे शरीर में सिर्फ़ जीभ ही है जो आज तक इंजर्ड नहीं हुई. 

ये भी पढ़ें: युवराज, कैफ़ या जडेजा नहीं, बल्कि ये क्रिकेटर था भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा फ़ील्डर

2. डांस 

mykhel

डांस करने के लिए आशीष नेहरा को वोडका की ज़रूरत होती है.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट फ़ैंस की एक पूरी जेनरेशन को अपना दीवाना बनाने वाला वो ‘लपकू’ क्रिकेटर, मोहम्मद कैफ़

3. उन्हें कौन एंटरटेन करता है?

thequint

 हरभजन सिंह, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या. 

4. सोशल मीडिया को लेकर उनके क्या ख़्याल हैं? 

twitter

आशीष नेहरा ने 2017 में WhatsApp चलाना सीखा. एक कंपनी ने उन्हें ट्विटर पर ट्वीट करने के लिए पैसे ऑफ़र किए पर उन्होंने मना कर दिया.क्योंकि वो अपने मन की सुनते हैं किसी और की नहीं. 

5. वीरेंद्र सहवाग के साथ प्रैक्टिस को लेकर क्या कहा? 

indiatvnews

आशीष नेहरा स्कूटर से वीरेंद्र सहवाग के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करने जाते थे. जाते समय सहवाग स्कूटर चलाते और वो बैग पकड़ के सोते और आते वक़्त नेहरा स्कूटर चलाते और सहवाग बैग पकड़ के सोते थे.

6. शादी को लेकर उन्होंने क्या कहा? 

pinterest

आशीष नेहरा ने झटपट शादी का प्लान बनाकर 1 सप्ताह में शादी की थी. शादी की डेट उन्होंने 1 अप्रैल तय की थी, लेकिन उस दिन लोग ‘अप्रैल फ़ूल डे’ मनाते हैं तो घरवालों के कहने पर 2 अप्रैल की डेट फ़ाइनल हुई थी. 

7. शेन बॉन्ड वाला वाकया. 

indianexpress

Hamilton में उन्होंने Shane Bond की तेज़ गेंद पर एक छक्का मारा था. उससे पहले वो मन में सोच रहे थे कि कहीं उनकी बॉल से उन्हें कोई इंजरी न हो जाए.  

8. ससुराल के बारे में क्या कहते हैं आशीष नेहरा?

inuth

नेहरा की सासू मां बहुत अच्छी कूक हैं. उनके ससुराल में ब्रेकफ़ास्ट में ये तय होता है कि लंच में क्या खाना और शाम के नाश्ते में डिनर की. वो सब वेजिटेरियन थे तो नेहरा के लिए अलग से एक किचन में नॉनवेज बनता है.

9. 2011 वर्ल्ड कप का जश्न.

twitter

वर्ल्ड कप जीतने के बाद होटल रूम में उनका बेटा और ट्रॉफ़ी उनके साथ थी. बाप-बेटे ने इस जीत का जश्न मनाने के लिए पूरे 40 ब्रेकफ़ास्ट ऑर्डर किए थे. इनमें से वो बस 15-20 ही खा पाए थे.  

सच में आशीष नेहरा बहुत ही मज़ेदार क्रिकेटर हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह