भारतीय धावक हिमा दास ने दो हफ़्ते के अंदर जीता तीसरा गोल्ड मेडल, खु़श होने के लिए ये वजह काफ़ी है

Akanksha Tiwari

भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने दो हफ़्ते के अंदर तीसरा स्वर्ण पदक जीत कर सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है. 19 वर्षीय हिमा ने ये मेडल महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में हासिल किया है. क्लाद्नो मेमोरियल एथलेटिक्स मीट चेक रिपब्लिक में चल रहा है, जिसमें हिमा ने 23.43 सेकंड्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.  

livemint

वहीं नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर में गोल्ड जीता, उन्होंने अपनी रेस 45.21 सेकेंड में ख़त्म की.  

dnaindia

इससे पहले हिमा ने उनकी पहली प्रतिस्पर्धा 200 मीटर रेस में 23.65 सेकेंड में गोल्ड जीता था. ये दौड़ पोलैंड में हुई पोज़नान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स के तहत आयोजित की गई थी. 

SW

इसके बाद धाविका ने 8 जुलाई को पोलैंड में हुए कुंटो एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर की रेस में 23.97 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीत कर देशवासियों को गर्व करने का मौका दिया था.  

हम सबको तुम पर गर्व है हिमा दास.   

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह