Historic Moments Of Indian Sports 2022: ये साल भारतीय खेलों के लिहाज से बहुत ही शानदार रहा. इस साल भारतीय खिलाड़ियों बहुत सारी ऐसी उपलब्धियां हासिल की जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गई, वो भी क्रिकेट के अलावा.
चलिए जाते हुए इस साल में एक नज़र भारतीय स्पोर्ट्स के ऐतिहासिक पलों पर डाल लेते हैं जब इंडियन खिलाड़ियों ने इतिहास रच देश का नाम रौशन किया. जिसकी वजह से पूरी दुनिया भर में वो चर्चा में रहे.
ये भी पढ़ें: Recap 2022: 11 शानदार रिकॉर्ड्स जो साल 2022 में भारतीयों ने बनाए, कुछ तो बेहद दिलचस्प हैं
Historic Moments Of Indian Sports 2022
1. 73 साल बाद जीता थॉमस कप
इस साल भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप (Thomas Cup) का ख़िताब अपने नाम किया. इंडोनेशिया को हरा कर भारत ने ये कप जीता.
ये भी पढ़ें: Cricket Records In 2022: इस साल क्रिकेट में बने हैं ये 11 महा-रिकॉर्ड्स
2. निकहत ज़रीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन
भारतीय भारतीय महिला बॉक्सर निकहत ज़रीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship) में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा. उनसे 4 साल पहले ये ख़िताब बॉक्सर मैरी कॉम के नाम था.
3. नीरज चोपड़ा
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स (World Athletics Championships 2022) में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में पदक जीतने वाले वो पहले भारतीय पुरुष बने.
4. अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड
साल 2022 में बुल्गारिया के सोफिया में हुई अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की पहलवान अंतिम पंघाल ने गोल्ड जीता. ये कीर्तिमान रचने वाली भारत की पहली महिला रेसलर बनी.
5. यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मिले तीन गोल्ड
स्पेन में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Youth World Boxing Championship) में भारत को 3 गोल्ड मेडल मिले. युवा भारतीय मुक्केबाज विश्वनाथ सुरेश, वंशज और देविका घोरपडे ने ये मेडल जीते.
6. U-17 विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड
इटली में हुई अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में भारत के 16 साल के पहलवान सूरज वशिष्ठ ने गोल्ड मेडल हासिल किया. इंडिया ने 32 साल बाद इस कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता.
7. लॉन बॉल में गोल्ड मेडल
बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने पहली बार लॉन बॉल में पदक जीता. उन्होंने अफ़्रीका को 17-10 से हारकर पहली बार इस खेल में देश को गोल्ड मेडल दिलाया.
8. लक्ष्य सेन ने जीता ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सिल्वर
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन इस साल हुई ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचे. यहां उनके हाथ निराशा हाथ ज़रूर लगी लेकिन वो सिल्वर मेडल जीतकर अपनी स्किल्स का लोहा मनवाया.
9. अचंत शरत कमल ने जीता गोल्ड
अचंत शरत कमल ने Commonwealth Games में टेबल टेनिस का गोल्ड जीता. उन्होंने ख़िताब मेन्स सिंगल कैटेगरी में हासिल किया.
10. मनिका बत्रा ने जीता एशियन कप में जीता कांस्य पदक
एशियन कप 2022 में टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. वो एशियन कप में कोई पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी.
11. नेशन्स कप में जीता गोल्ड
भारत की महिला हॉकी टीम ने इस साल एफ़आईएच महिला नेशन्स कप के फ़ाइनल में स्पेन को हराकर गोल्ड जीता. इसी के साथ ही टीम ने 2023-24 प्रो लीग में अपनी जगह पक्की कर ली.
इनमें से किस पल के आप साक्षी बने थे, कमेंट बॉक्स में बताना.