मैदान पर इन 6 क्रिकेटर्स को लगी चोटें इतनी ख़तरनाक थीं कि वो कभी ग्राउंड पर वापसी नहीं कर पाये

Akanksha Tiwari

दुनियाभर में क्रिकेट का क्रेज़ लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. क्रिकेट के प्रति लोगों का ज़ुनून ही खिलाड़ियों को Best Perform करने के लिये प्रेरित करता है. हांलाकि, कई बार खिलाड़ी Best Perform करने की कोशिश में ज़ख़्मी भी हो जाते हैं. क्रिकेट के मैदान पर लगी ये चोटें इतनी ख़तरनाक होती हैं कि कई Players का करियर तक ख़त्म हो जाता.  

ये हैं वो खिलाड़ी जो चोट की वजह से खेल के मैदान पर दोबारा नहीं आ पाये: 

1. मार्क बाउचर 

2012 जुलाई की बात है, जब समरसेट और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मैच खेला जा रहा था. क्रीज़ पर बल्लेबाज़ गेमल हुसैन खड़े थे और गेंदबाज़ी इमरान ताहिर कर रहे थे. इमरान द्वारा डाली गई गेंद इतनी तेज़ थी कि वो स्टपं को पार करते हुए वीकेट कीपिंग कर रहे मार्क बाउचर की बांयी आंख पर जा लगी. इसके बाद वो दोबारा कभी मैच नहीं खेल सके.  

cdn

2. सबा करीम 

2000 में ढाका में हो रहे मैच में सबा करीम अनिल कुंबले द्वारा डाली गई गेंद से घायल हो गये थे. इस हादसे के बाद सबा करीम दोबारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके.  

cdn

3. जोगिंदर सिंह 

इंडियन प्लेयर जोगिंदर शर्मा एक कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गये थे. इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वो कई महीनों तक ICU में एडमिट रहे, जिसके बाद उन्होंने Cricket को अलविदा कह दिया.  

cdn

4. माइकल लम्ब 

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल लम्ब उनकी टखने की चोट (पिंडली और येड़ी के बीच की दोनों ओर उभरी हुई हड्डी) से काफ़ी परेशान थे, जिस वजह से उन्होंने 2014 मार्च में International Cricket से संयास ले लिया.  

cdn

5. डेविड लांरेस 

1992 में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड का मैच चल रहा था, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ डेविड लॉरेंस के घुटने में गंभीर चोट आ गई. इस घटना के बाद लॉरेंस दोबारा अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाये.  

cdn

6. नारी काॅन्ट्रेक्टर 

Nari Contractor भारतीय टीम के पूर्व कप्तान थे और मैच के दौरान बाउंसर गेंद उनके सिर पर जा लगी थी, जिस वजह से उनका सिर फ़ट गया और वो दोबारा क्रिकेट के मैदान में नहीं उतर सके.  

cdn

कई बार हम अपने चेहते प्लेयर्स की ज़िंदगी देख कर सोचते हैं कि हमारी लाइफ़ ऐसी क्यों नहीं है, पर अब समझ आया कि देश के लिये खेलने वाले खिलाड़ी भी अपनी जान हथेली पर लेकर खेलते हैं. 

Cricket से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिये यहां क्लिक कर सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह