गणेश चतुर्थी और क्रिकेट से जुड़ा वो क़िस्सा, जब भारतीय फ़ैंस इंग्लैंड के मैदान पर ले आये थे हाथी

Nripendra

How Elephant Helped India To Win In Oval: जब सफ़र लंबा हो, तो साथ कई दिलचस्प क़िस्से जुड़ ही जाते हैं. भारत के क्रिकेट इतिहास के साथ भी कुछ ऐसा ही है. भारत लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलता आया है. वहीं, दमदार भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की बदौलत आज भारत की गिनती चुनिंदा टॉप टिम में होती है. इसके अलावा, भारतीय फ़ैंस भी अपनी टीम का उत्साह वर्धन करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के फ़ैंस के भी कई दिलचस्प क़िस्से इतिहास में दर्ज हो चुके हैं. एक ऐसा ही क़िस्सा हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं जब भारतीय टीम को जिताने के लिए इंडियन फ़ैंस खेल के मैदान में ‘भगवान गणेश’ के रूप में हाथी (Elephant in Oval) को ले आये थे.

आइये, अब विस्तार से पढ़ते (How Elephant Helped India To Win In Oval) हैं आर्टिकल:

भारत – इंग्लैड के बीच 1971 में खेला गया टेस्ट मैच 

How Elephant Helped India To Win In Oval: 1971 में भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी. ये मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला गया था. इस सीरीज़ में भारत ने इंग्लैड को हरा दिया था. इसे इंग्लैंड में भारत की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत कहा जाता है. वहीं, इस सीरीज़ और इस मैदान से एक दिलचस्प ऐतिहासिक क़िस्सा भी जुड़ा है, जिसके बारे में शायद अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होगी.

भारत को जीताने के लिए मैदान में लाया गया था हाथी

Image Source : dailymail

How Elephant Helped India To Win In Oval: दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी और विकेट कीपर फ़ारुख़ इंजीनियर ने भारत और इंग्लैड के बीच 1971 में खेले गए टेस्ट मैच से जुड़ा दिलचस्प क़िस्सा सुनाया है. उनके अनुसार, भारतीय टीम को जीताने के लिए इंग्लैंड के Chessington Zoo से उधार पर एक हाथी (Elephant in Oval) के लेकर आए थे. उस हाथी का नाम था ‘बेला’. ऐसी शायद पहली घटना होगी जब खेल के मैदान में हाथी को ले आया गया. 

गणेश चतुर्थी का था दिन

Image Source : dailymail

Elephant in Oval: जानकारी के अनुसार, उस दिन गणेश चतुर्थी का दिन था और भगवान गणेश के रूप में हाथी को लाया गया था. इंडिनय टीम के फ़ैन्स का ऐसा मानना था कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से भारतीय टीम जीत जाएगी. वहीं, हैरान कर देने वाली बात ये है इस टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम में ऐतहासिक जीत दर्ज की. 

हाथी को मैदान में लाने की घटना ने इस मैच को और ऐतिहासिक बनाने का काम किया, क्योंकि अपने में एकमात्र ऐसी घटना है. 

मिलते थे 1 पाउंड

Image Source : starsunfolded

How Elephant Helped India To Win In Oval: फ़ारुख इंजीनियर ने ये भी बताया कि इंग्लैड टूर के दौरान मुझे एक दिन के 1 पाउंड मिलते थे. इसलिये, ओवल में मुझे पांच दिन के 5 पाउंड मिले थे. फ़ारुख इंजीनियर आगे कहते हैं कि, “उन दिनों शायद ही कोई अमीर बनने के लिए क्रिकेट खेलता होगा. उस समय भारत के लिए जब मैं भारत में टेस्ट मैच खेलता था, तो मुझे एक दिन में 50 रुपये मिलते थे.” 

ये भी पढ़ें: जानिए 90s के दौर में रातों-रात मशहूर होने वाले ये 8 इंडियन क्रिकेटर्स कहां हैं और क्या कर रहे हैं

एक बड़ी भूमिका

Image Source : dailymail

फ़ारुख इंजीनियर आगे कहते हैं कि, “पैसे को भूल जाइए, हालांकि, उस श्रृंखला ने भारतीय क्रिकेट की स्थिति बदलने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी. इंग्लैंड दौरे पर गए सभी खिलाड़ी सुपरस्टार बनकर घर लौट थे. वे प्रधानमंत्री के आवास पर भी गए थे, वे सभी नायक थे. ऐसा लगा था कि जैसे उन्होंने अभी-अभी एवरेस्ट फतह किया हो.”

ये भी पढ़ें: बेबसी: ई-रिक्शा चलाने को मजबूर हुआ ये क्रिकेटर, जो व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे मारता था चौके-छक्के

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह
मोहम्मद शमी क्रिकेट मैदान पर ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी हीरो हैं, फ़रिश्ता बनकर बचाई एक शख़्स की जान
सलाम! World Cup में टूटे हुए घुटने के साथ खेले थे मोहम्मद शमी, हर मैच के बाद लेते थे इंजेक्शन
मोहम्मद शमी की दर्दभरी कहानी, जब कहा गया ‘देशद्रोही’, 3 बार ख़ुद को मारना चाहा, फिर ऐसे की वापसी
रन बनाने में ही नहीं चैरिटी में भी आगे हैं Hitman रोहित शर्मा, करते रहते हैं नेक काम, ये रही लिस्ट
WC 23: ‘नहीं करूंगा डेट…’ 10 Pics में देखिए फ़ैंस की दीवानगी, कुछ यूं करते हैं प्लेयर्स का हौसला अफ़जाई