आज भी दुनियाभर में WWE के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. WWE रेसलर्स आज भी पूरी दुनिया में काफ़ी लोकप्रिय हैं. हर उम्र वर्ग के लोग इन्हें पसंद करते हैं. जॉन सीना, द अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन, द रॉक, ट्रिपल एच और ब्रॉक लेसनर कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्हें लोग काफ़ी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि हमारे इन पसंदीदा सुपरस्टार रेसलर्स को कितनी सैलरी मिलती है?
हाल ही में दुनिया की जानी मानी ‘फ़ोर्ब्स मैगज़ीन’ ने ‘WWE’s Highest-Paid Wrestlers 2020’ की लिस्ट जारी की थी. इस दौरान फ़ैंस को पता चल पाया कि एक WWE रेसलर्स को सालाना कितने पैसे मिलते हैं.
बता दें कि हमेशा टॉप 10 रेसलर्स की लिस्ट में रहने वाले WWE सुपरस्टार ब्रॉक लेसनर, रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन इस साल कमाई के मामले में सबसे आगे रहे. हालांकि, रेगुलर फ़ाइट न लड़ने के कारण जॉन सीना और द अंडरटेकर टॉप 10 में जगह नहीं बना पाए.
आइए जानते हैं इस साल कौन रेसलर कमाई के मामले में सबसे आगे रहा?
1. ब्रॉक लेसनर- 74.76 करोड़ रुपये (10 मिलियन डॉलर)
2. रोमन रेंस- 37.38 करोड़ रुपये (5 मिलियन डॉलर)
3. रैंडी ऑर्टन- 30.66 करोड़ रुपये (4.1 मिलियन डॉलर)
4. सैथ रॉलिंस- 29.91 करोड़ रुपये (4 मिलियन डॉलर)
5. ट्रिपल एच- 24.68 करोड़ रुपये (3.3 मिलियन डॉलर)
6. बैकी लिंच- 23.18 करोड़ रुपये (3.1 मिलियन डॉलर)
7. बिल गोल्डबर्ग- 22.43 करोड़ रुपये (3 मिलियन डॉलर)
8. शेन मैकमैहन- 15.70 करोड़ रुपये (2.1 मिलियन डॉलर)
9. स्टेफ़नी मैकमैहन- 14.96 करोड़ रुपये (2 मिलियन डॉलर)
10. ब्रॉन स्ट्रोमैन- 14.21 करोड़ रुपये (1.9 मिलियन डॉलर)
बता दें कि कंपनी द्वारा WWE रेसलर्स को सालाना पैकेज के अलावा ट्रेनिंग, खाने-पीने, रहने और आने जाने जैसी कई तरह की सुविधाएं फ़्री मिलती हैं.