ICC ने सबसे ज़्यादा बाउंड्री वाले उस नियम को रद्द कर दिया, जिसकी वजह से इंग्लैंड विश्वविजेता बना था

Kundan Kumar

इसी साल 14 जुलाई को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच का वर्ल्ड कप फ़ाइनल खेला गया था. जिसे इंग्लैंड ने जीता था. वो मैच अगर आज की तारीख़ में खेला जाता तो शायद इंग्लैंड उसे न जीत पाता. 

India Today

अगर आपको याद हो, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 241 रन बनाए थे, न्यूज़ीलैंड ने भी उतने ही बनाए. सुपर ओवर में इंग्लैंड ने 15 रन बनाए, न्यूज़लैंड ने भी उतने ही बनाए. बस इन रनों को बनाने के क्रम में इंग्लैंड की टीम ने बाउंड्री ज़्यादा लगाए थे, न्यूज़ीलैंड यहां पीछे रह गई और इंग्लैंड ने ट्रॉफ़ी उठा ली. 

मैच के बाद इस नियम की काफ़ी आलोचना हुई, विशेषज्ञों का मानना था कि दोनों टीम को विश्व विजेता घोषित कर देना चाहिए था. विजेता टीम के कप्तान इयान मॉर्गन ने भी न्यूज़ीलैंड की बदकिस्मती पर दुख प्रकट किया था. 

ख़ैर, अब किसी टीम के साथ ऐसा नहीं होगा क्योंकि ICC ने अपने पुराने नियम को रद्द कर दिया है. अब अगर मैच को दौरान ऐसी परिस्थिति बनी तो परिणाम आने तक सुपर ओवर चलता रहेगा. इसका मतलब है अगर ये नियम 14 जुलाई से पहले लागू हो गया रहता तो न्यूज़ीलैंड को एक और मौका मिलता. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह