Who is Rachin Ravindra: भारत में 5 अक्टूबर से ICC Cricket World Cup 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है. न्यूज़ीलैंड की ओर से डिवॉन कॉन्वे ने 152 रनों की नाबाद पारी और रचिन रविंद्र ने भी 123 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन न्यूज़ीलैंड की इस जीत के रियल हीरो युवा रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) थे.
ये भी पढ़िए: 23 वर्षीय रवि बिश्नोई ने मिट्टी-ईंट से खुद का क्रिकेट मैदान बनाया, आज हैं Asian Games के स्टार प्लेयर
रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ केवल 82 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. 123 रनों की इस नाबाद पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके साथ ही वो ‘वनडे वर्ल्ड कप’ में न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसके अलावा रचिन ‘वनडे वर्ल्ड कप’ में अपना पहला मैच खेलते हुए शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.
चलिए जानते हैं आख़िर ये रचिन रविंद्र है कौन?
भारतीय मूल के रचिन रविंद्र का जन्म का जन्म 18 नवंबर, 1999 को न्यूज़ीलैंड के वेलिंग्टन शहर में हुआ था. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति सॉफ़्टवेयर आर्किटेक्ट हैं, जो न्यूज़ीलैंड में बसने से पहले अपने शहर बैंगलोर में क्लब क्रिकेट खेला करते थे. रचिन की मां भी भारतीय ही हैं. रचिन रविंद्र के दादा बेंगलुरु के विजया कॉलेज में प्रोफ़ेसर हुआ करते थे.
सचिन-द्रविड़ से ख़ास कनेक्शन
23 वर्षीय रचिन रविंद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति अपने कॉलेज के दिनों से ही राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के ज़बरा फ़ैन हुआ करते थे. इसीलिए उन्होंने राहुल द्रविड़ के नाम में से ‘Ra’ और सचिन तेंदुलकर के नाम में से ‘Chin’ लेकर अपने बेटे का नाम ‘Rachin’ रखा, जबकि अपने नाम ‘Ravi’ से बेटे का सरनेम ‘Ravindra’ रखा. इस तरह से न्यूज़ीलैंड का युवा क्रिकेटर ‘Rachin Ravindra’ बना गया.
रचिन रविंद्र साल 2016 और 2018 में न्यूज़ीलैंड की ‘अंडर-19 वर्ल्ड कप’ टीम में खेल चुके हैं. इसके बाद सितंबर 2021 में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. रचिन रविंद्र न्यूज़ीलैंड की ‘वर्ल्ड कप’ टीम का हिस्सा हैं. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ प्रैक्टिस मैच मेंओपनिंग करते हुए रचिन ने 97 रनों की ज़बरदस्त पारी खेलकर वर्ल्ड कप के पहले मैच में प्लेइंग में अपनी जगह बनाई और मौके का भरपूर फ़ायदा उठाते हुये शतक जड़ डाला.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं तिलक वर्मा, जो टीम इंडिया के चयन में रिंकू सिंह पर पड़े भारी? कभी कोच उठाते थे खर्चा