ICC World Cup 2023 Schedule: जानिए कब-कब हैं टीम इंडिया के मैच और किस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Abhay Sinha

ODI World Cup 2023 Schedule: क्रिकेट के महाकुंभ यानी ICC World Cup 2023 की तारीखें आ गई हैं. ICC ने विश्व कप 2023 के शेड्यूल का एलान मंगलवार को कर दिया है (ICC World Cup 2023 Schedule). इस टूर्नामेंट का आगाज़ 5 अक्टूबर से होगा, जिसका फ़ाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत इस पूरे टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा और इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा. (India Vs Pakistan World Cup 2023)

तो आइए देखते हैं विश्व कप के सभी मुकाबलों (ICC World Cup 2023) के वेन्यू और मैचों का शेड्यूल-

ODI World Cup 2023 Schedule

10 शहरों में होंगे मुकाबले

वर्ल्ड कप के दौरान कुल 10 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे. 

ये है भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप 2023 में 9 लीग मैच खेलने हैं, जिनमें से पांच मैच रविवार को होंगे.

नॉकआउट स्टेज और रिज़र्व डे? 

पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिज़र्व डे होगा. फ़ाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिज़र्व डे रखा गया है. सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे. जो 2 बजे शुरू होंगे.

बता दें, क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेज़बानी कर चुका है.

ICC World Cup 2023 का पूरा Schedule जानने के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें: गर्व: सिर पर पगड़ी, हाथ में गदा… भारतीय मूल का पहला MMA चैंपियन जो बढ़ा रहा हमारी संस्कृति का मान

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?