IIT के सेमेस्टर एग्ज़ाम में आया सवाल, ‘टॉस जीतने के बाद धोनी को क्या करना चाहिए?’

Dhirendra Kumar

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई में खेले गए IPL के ग्रुप मैचों में 3 बार टॉस जीता और तीनों ही बार बोलिंग करने का फ़ैसला लिया. इसके पीछे मुख़्य वज़ह रही-ओस.

sports.ndtv.com

जहां CSK अपने ख़िताब को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहीं है, वहीं IIT मद्रास ने भी कप्तान की मदद करने के लिए वैज्ञानिक तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर ये सवाल हल करने की कोशिश कि की चेन्नई को मौसम के अनुसार पहले बल्लेबाज़ी करनी चाहिए या फ़ील्डिंग.

IIT मद्रास के प्रोफ़ेसर ने अपने छात्रों से पूछा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ आईपीएल क्वालीफ़ायर 1 में टॉस जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को क्या करना चाहिए.

सेमेस्टर परीक्षा में प्रश्न पूछा गया ‘ओस डे एंड नाईट क्रिकेट मैच मे अहम भूमिका निभा सकता है. आउटफ़ील्ड में अत्यधिक ओस गेंद को गीला कर देती है. स्पिनरों के लिए गीली गेंद को पकड़ना और उसे स्पिन करवाना मुश्किल होता है. तेज़ गेंदबाज़ों के लिए गेंद को ज़्यादा दूर तक फेंकना मुश्किल होता है. इसलिए ये फ़ील्डिंग टीम को नुकसान में डाल सकता है. आईपीएल 2019 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के 7 मई को चेपॉक स्टेडियम में क्वालीफायर खेलने की संभावना है. 7 मई को मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, चेन्नई में आर्द्रता 70 प्रतिशत होने की उम्मीद है. खेल की शुरुआत में तापमान 39 डिग्री होने की उम्मीद है. दूसरी पारी की शुरुआत में तापमान 27 डिग्री तक गिरने की संभावना है. इस जानकारी के आधार पर, अगर धोनी टॉस जीतते हैं, तो आप पहले बल्लेबाजी या फ़ील्डिंग की सिफ़ारिश करेंगे. अपने उत्तर को उचित सिद्ध करें.’

इस प्रश्न पत्र का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसे शेयर किया गया.

संयोग से 7 मई को खेले गए मैच में धोनी ने ही टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. मगर CSK 131/4 का मामूली स्कोर ही बना पाया.

sportstar.thehindu.com

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 9 गेंद शेष रहते छह विकेट से ये मैच जीत लिया. 

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2019 के फ़ाइनल में एक और मौका मिलेगा, जब वे क्वालिफ़यर 2 में दिल्ली कैपिटल और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़ेंगे.हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2019 के फ़ाइनल में एक और मौका मिलेगा, जब वे क्वालिफ़यर 2 में दिल्ली कैपिटल और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़ेंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह