दिल्ली में प्रदूषण किस Level पर बढ़ा है, इसका सबूत मास्क लगा कर क्रिकेट खेलते ये प्लेयर्स दे रहे हैं

J P Gupta

पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई थी. तब दिल्ली के फ़िरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुए टेस्ट मैच के दौरान उनकी पूरी टीम मास्क लगाकर मैदान में उतरी थी. इसके कारण काफ़ी बवाल भी हुआ था. ऐसा ही नज़ारा हाल ही में दिल्ली में हुए एक रणजी मैच में भी देखने को मिला. वजह इस बार भी वही है, प्रदूषण.

The Hindu

दरअसल, दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में रेलवे और मुंबई के बीच रणजी ट्राफी का मैच चल रहा था. इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज़ सिद्देश लाड़ मास्क पहनकर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे थे.

मुंबई के कोच विनायक सामंत के अनुसार उनकी टीम के फ़ास्ट बॉलर तुषार देशपांडे जब से दिल्ली आए हैं, तब से उनकी तबीयत ख़राब है और वो उल्टियां भी कर रहे हैं.

Cricket Australia

इस सब के पीछे कारण है दिल्ली की प्रदूषित हवा. इसके कारण कई बाहरी खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ रही है. पिछले साल श्रीलंकन टीम वाले मामले के बाद बीसीसीआई ने दिल्ली में नवंबर-दिसंबर में कोई भी मैच आयोजित नहीं करने का फ़ैसला किया था.

इससे पहले 2016 में प्रदूषण के कारण बंगाल और गुजरात के बीच फ़िरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया था. मगर इस बार बीसीसीआई इस बात पर गौर करना भूल गई. शायद खिलाड़ियों की सेहत का ख़्याल रखना बीसीसीआई की Priority में नहीं आता.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह