क्लेयर पोलोसक ने रचा इतिहास, पुरुष टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं

Maahi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से सिडनी में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मैच खेला जा रहा है. सिडनी के मैदान पर आज ऐसा कुछ देखने को मिला जो आज से पहले कभी नहीं देखने को मिला था. इसके साथ ही ये मैच वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के पन्नों में भी दर्ज़ हो गया है.

twitter

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसक (Claire Polosak) ने पुरुष टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की 32 वर्षीय पोलोसक मैच में चौथे अंपायर की भूमिका में थीं. ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला अंपायर भी बनी थीं .

amarujala

ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसक पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. टॉस के दौरान वो दोनों कप्तानों और मैच रेफ़री के साथ दिखाई दी थीं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बधाई भी दी 

बता दें कि पोलोसक इससे पहले पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनने की उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं. साल 2019 में उन्होंने नामीबिया और ओमान के बीच ‘विश्व क्रिकेट लीग’ डिविजन दो के मैच में अंपायरिंग की थी. 

amarujala

सिडनी में खेला गया ये टेस्ट मैच इसलिए भी ख़ास था क्योंकि इसमें ऑस्ट्रेलिया के 3 पूर्व गेंदबाज़ अंपायरिंग की भूमिका में थे. पूर्व तेज़ गेंदबाज़ पॉल रिफ़ेल और पॉल विल्सन मैदानी अंपायर की भूमिका में थे. पूर्व स्पिन गेंदबाज़ ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड तीसरे (टेलीविजन) अंपायर थे. जबकि पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड बून मैच रेफ़री की भूमिका में थे.  

amarujala

बता दें कि टेस्ट मैचों के लिए आईसीसी के नियमों के अनुसार, चौथे अंपायर को घरेलू क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपने आईसीसी अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में से नियुक्त किया जाता है. इस मैच के लिए चौथे अंपायर के तौर पर क्लेयर पोलोसाक (Claire Polosak) को चुना गया था.  

ndtv

इस दौरान चौथे अंपायर का काम मैदान में नई गेंद लाना, अंपायरों के लिए ड्रिंक ले जाना, लंच और चाय के दौरान पिच की देखभाल और लाईटमीटर से रोशनी की जांच करना होता है. किसी परिस्थिति में मैदानी अंपायर के हटने के बाद तीसरे अंपायर को मैदान में सेवाएं देनी होती हैं, जबकि चौथे अंपायर को टेलीविजन अंपायर की भूमिका निभानी होती है. 

ये मुक़ाबला हमेशा क्लेयर पोलोसक के लिए याद रखा जाएगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह