जानिए T20 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत के कौनसे खिलाड़ी खेलेंगे, प्लेइंग 11 का नाम जान लीजिये

Nikita Panwar

India Australia T20 Series: विश्व कप 2023 में भारत की हार के बाद अब 23 नवंबर को T20 सीरीज़ शुरू होने वाली है. ये ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रहा है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि T20 प्लेइंग 11 में वही विश्व कप 2023 वाली टीम होगी, तो जनाब आप गलत हैं. इसके लिए धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. साथ ही चलिए आपको प्लेइंग 11 के बारे में भी बता देते हैं.

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: “ख़राब परफॉरमेंस”… ऐसे ज़ाहिर किया बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना दुख, देखिये रिएक्शंस

23 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 दिनों की सीरीज़ होने वाली है और सेलेक्टर्स ने भी प्लेइंग 11 में कौन-कौन खेलेगा इसकी घोषणा भी कर दी है. भारतीय स्क्वाड में अधिकतर प्लेयर्स एशियन गेम्स में हिस्सा लेकर आए हैं. साथ ही विश्व कप 2023 से केवल 4 से 5 प्लेयर्स दिखाई देंगे.

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप सीरीज़ में इस बार सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे और ऋतुराज गायकवाड़ उप कप्तान होंगे. इसके अलावा टीम में रिंकू सिंह, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार दिखाई देंगे. साथ ही लास्ट के 3 मैच में श्रेयस अय्यर उप कप्तान होंगे.

क्या आप ये T20 सीरीज़ देखने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi की मौजूदगी सहित वो 6 चीज़ें जो World Cup 2023 के Final Match को बनाएंगी ख़ास

आपको ये भी पसंद आएगा
“मुझे नहीं बुलाया…”, कपिल देव को विश्व कप में न बुलाने पर भड़के लोग, देखिये रिएक्शंस
PM Modi की मौजूदगी सहित वो 6 चीज़ें जो World Cup 2023 के Final Match को बनाएंगी ख़ास
पहचान कौन? इस क्रिकेटर की पत्नी है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, 10 की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट 
पहचान कौन, 5 साल की उम्र में थाम लिया था बल्ला, फिर बना दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़
IND vs AUS: इंदौर के ‘होलकर स्टेडियम’ में बन चुके हैं क्रिकेट के ये 7 महारिकॉर्ड्स
चेतन शर्मा का ‘स्टिंग ऑपरेशन’, इन 11 पॉइंट्स में जानिए उनके खलबली मचा देने वाले ख़ुलासे