भारतीय रंगों में रंग गया ‘स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स’, भारतीय एथलीट्स ने हासिल किये 368 मेडल

Maahi

होली के त्यौहार के बीच हम सभी भारतीयों के लिए UAE से दिल ख़ुश कर देने वाली ख़बर आयी है.  

abudhabi2019

दरअसल, अबू धाबी में खेले गए ‘स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2019’ में भारतीय खिलाड़ियों ने 368 मेडल जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

scroll.in

इस प्रतियोगिता में कुल 190 देशों ने भाग लिया था. 14 मार्च से 21 मार्च तक खेली गई इस प्रतियोगिता में 284 भारतीय खिलाड़ियों ने 85 स्वर्ण, 154 रजत और 129 कांस्य समेत कुल 368 मेडल अपने नाम किए. 

sportstar

कुल 368 पदक अपने नाम कर के स्पेशल ओलंपिक में ये भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी बन गया है.

abudhabi2019

भारत के लिए सबसे अधिक 96 मेडल (20 स्वर्ण, 33 रजत और 43 कांस्य) ‘पावरलिफ़्टिंग’ में आये. इसके बाद ‘रोलर स्केटिंग’ में 49 मेडल (13 स्वर्ण, 20 रजत और 16 कांस्य) आए. वहीं ‘साइक्लिंग’ में भारत ने 45 मेडल (11 स्वर्ण, 14 रजत और 20 कांस्य) जीते.

latestly

इसके अलावा भी भारतीय खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, गोल्फ़, वॉलीबॉल, Aquatics, जूडो, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हैंडबॉल में भी पदक हासिल किए.

sportstar

इस प्रतियोगिता में भारत के लिए सबसे ख़ास बात ये रही कि शानदार प्रदर्शन करने वाले अधिकतर भारतीय एथलीट ग़रीब और पिछड़े इलाक़ों से हैं.

sportstar

गोवा की रहने वाली सबिता यादव ने ‘स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स’ में टेबल टेनिस एकल इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया. सविता के पिता का देहांत हो चुका है, जबकि मां दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा करने का काम करती हैं. वहीं आर्थिक तौर पर बेहद कमज़ोर लखनऊ की प्रिया कुशवाहा ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया.

इसी तरह आर्थिक रूप से कमज़ोर कई ऐसे ही एथलीट रहे जिनकी सच्ची खेल भावना और जुनून ने इतिहास रचने में कामयाबी हासिल की. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह