शाबाश! एशियन गेम्स में भारत को अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने दिलवाया पहला पदक

Sanchita Pathak

इंडोनेशिया में हो रहे Asian Games में भारत को पहला पदक मिल चुका है. अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 10 मीटर Air Rifle में कांस्य पदक जीता है.

अपूर्वी और रवि की जोड़ी ने 42 शॉट्स के बाद, 429.9 शूट किया.

TOI
Deccan Chronicle
Times Now
Khaas Khabar

वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप तोमर ने कुश्ती के 57 किलोग्राम वर्ग में क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.

मुबारक़ हो!

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह