घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही… इंडिया तो मैच हार गई

Maahi

ऑफ़िस पहुंचते ही कुछ लिख पाता, इससे पहले ही इंडिया मैच हार गयी. ये क्रिकेट मैच कम फ़ुटबाल मैच ज़्यादा लग रहा था. एक के बाद एक इंडिया के विकेट ऐसे गिर रहे थे जैसे गोल पड़ रहे हों. 

hindustantimes

न चले रोहित, न ही नए नवेले शुभमन हुए हिट… शर्मा जी के लौंडे को इतनी जल्दी क्या आन पड़ी कि 21 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद पूरी टीम 31 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट गयी.   

hindustantimes

जितनी तेज़ी से भारतीय टीम पवेलियन लौटी, उतनी ही तेजी न्यूज़ीलैंड ने मैच ख़त्म भी किया. हैमिलटन में खेले गए सीरीज़ के चौथे मुक़ाबले में भारत को 8 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी. सबसे ज़्यादा 18 रन ‘चहल टीवी’ के संवाददाता युजवेंद्र चहल ने बनाये. वहीं कॉफ़ी पीने के शौक़ीन हार्दिक पंड्या ने भी 16 रन बनाये. कानपुर वालों (कुलदीप यादव) ने भी 15 रन बनाये.  

indianexpress

9 साल बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब टीम इंडिया सौ से कम रन के स्कोर पर आउट हुई है. 10 अगस्त 2010 को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टीम दांबुला में 88 रन पर ऑल आउट हो गयी थी.

espncricinfo

कोहली कितना रेस्ट लोगे भाई, वापस आ जाओ! सीरीज़ का आख़िरी मैच 3 फ़रवरी को खेला जाएगा.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह