अगर आज और रिज़र्व डे के दिन भी बारिश होती है तो भारत और न्यूज़ीलैंड के सेमी-फ़ाइनल का क्या होगा?

Kundan Kumar

आत्मविश्वास से लबरेज़ भारतीय टीम सेमी-फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से भिड़ने को तैयार है. भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स भी उत्साहित हैं. लेकिन इसमें ख़लल पड़ सकता है. 

Indian Express

यह मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है. मौसम का अनुमान है कि हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. 

अगर मैच पूरी तरह धुल गया तो इसे ‘रिज़र्व डे’ के दिन खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज पर ‘रिज़र्व डे’ की व्यवस्था नहीं की गई थी. वहां बारिश होने पर दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए. 

The Statesman

दर्शकों के लिए बुरी ख़बर ये है कि ‘रिज़र्व डे’ के दिन भी बारीश होने की आशंका है. 

ग्रुप स्टेज में भारत-न्यूज़ीलैंड का मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था. 

Hinduastan Times

अगर आज और ‘रिज़र्व डे’ के दिन भी भारत-न्यूज़ीलैंडा का मैच किसी परिणाम तक नहीं पुहंचा तब, भारत अपने आप फ़ाइनल में प्रवेश कर जाएगा. 

अंक तालिका में न्यूज़ीलैंज से ऊपर होने की वजह से भारत को ये फ़ायदा मिलेगा. भारत 15 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर था तो न्यूज़ीलैंड 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खड़ा था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह