44 साल बाद वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में भिड़ेंगी भारत-न्यूज़ीलैंड की टीमें, इन 8 रिकॉर्ड पर होगी नज़र

Maahi

मैनचेस्टर में आज वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी. हालांकि मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है, लेकिन फ़ैंस इस महामुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.  

amarujala

इस वर्ल्ड कप में अब तक भारत-न्यूज़ीलैंड की टीमों का आमना सामना नहीं हो पाया है. आज मौसम खलल न डाले तो कड़ा मुक़ाबला देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक़ आज और कल मैनचेस्टर में बारिश हो सकती है. अगर दोनों दिन का खेल रद्द होता है तो भी भारत फ़ाइनल खेलेगा.  

amarujala

अगर पिछले 4 सालों की बात करें तो भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 69% वनडे जीते. दोनों टीमों के बीच 2015 वर्ल्ड कप के बाद अब तक कुल 13 मैच खेले गए हैं. इनमें टीम इंडिया 9 मैच जीती है, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ़ 4 मैचों में ही सफ़लता मिली.  

आज के मैच पर सिर्फ़ फ़ैंस की ही नहीं बल्कि क्रिकेट एनालिस्ट की नज़रें भी होंगी, क्योंकि इस मैच के बाद कई आंकड़े बदलने वाले हैं.  

1- रोहित शर्मा 27 रन बनाने के साथ ही एक वर्ल्ड कप में सचिन के सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे  

amarujala

2- रोहित शर्मा 27 रन बनाने के साथ ही एक वर्ल्ड कप में सचिन के सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे 

gulfnews

2- रोहित शर्मा आज शतक बनाते हैं तो वर्ल्ड कप में सचिन के सबसे अधिक 6 शतकों की बराबरी कर लेंगे. 

hindustantimes

3- रोहित शर्मा शतक लगाने के साथ ही दुनिया के टॉप 5 शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों में शुमार हो जायेंगे.

jagranjosh

5- भारत 1975 के विश्व कप के बाद भारत-न्यूज़ीलैंड 44 साल बाद पहली बार सेमीफ़ाइनल में भिड़ेंगी.  

amarujala

6- भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में अब तक 8 बार भिड़ चुके हैं, 4 मैच न्यूजीलैंड, जबकि मैच 3 भारत ने जीते.  

amarujala

7- भारत की लगातार तीसरी बार सेमीफ़ाइनल में पहुंचने पर होगी नज़र  

amarujala

8- भारत अब तक सिर्फ़ 3 सेमीफ़ाइनल हारा, जबकि न्यूज़ीलैंड ने 6 सेमीफ़ाइनल गंवाए हैं.   

amarujala

उम्मीद करते हैं कि आज भारत मैच जीतकर चौथी बार फ़ाइनल खेले. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह