48 घंटे में बिक गए भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच के टिकट. सबसे ज़्यादा अपने भाइयों ने ही ख़रीदे हैं

Kundan Kumar

16 जून को इंग्लैंड के मैंचेस्टर के Old Trafford में भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भिड़ेंगी, मौका होगा वर्ल्ड कप का.  

NDTV

उम्मीद के अनुसार, 48 घंटे के भीतर मैच की सभी टिकट बिक गई, जिसमें से ज़्यादा टिकेट भारतीयों ने ली हैं.  

Cricket Lancashire के अधिकारी Dan Whitehead ने बताया कि पिछले साल जब भारत यहां इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी-20 मैच खेल रहा था, तब भी अधिकांश दर्शक भारतीय थे, स्टेडियम भारतीय रंग में रंगा हुआ था.  

Dan Whitehead ने आगे कहा कि भारी डिमांड के देखते हुए हमने इस मौके के लिए और पैकेज तैयार किए हैं. हमारे पास अभी भी 200 टिकट उन लोगों के लिए हैं, जो इस बड़े मैच को देखना चाहते हैं.  

IANS के रिपोर्ट के अनुसार, मैच से एक रात पहले उस स्टेडियम में भारत आर्मी ने सिंगर गुरु रंधावा की Performance अरेंज की है.   

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह