भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी में वनडे सीरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है. इस दौरान क़रीब 8 महीने बाद दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ़ उठा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने 50 फ़ीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाज़त दी है. ये देख बेहद अच्छा महसूस हो रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज़ में लौट आई है.
आज सुबह से फ़ैंस इस मुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. वैसे भी भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच कौन मिस करना चाहेगा. भारतीय फ़ैंस ने सुबह से ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आना शुरू कर दिया था.
इस बीच मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इसी मैच की चर्चा है. ट्विटर पर #INDvsAUS टॉप ट्रेंड कर रहा है.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से 19 जनवरी तक 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. 14 दिन के क्वारंटीन के बाद टीम इंडिया आज अपना पहला वनडे मुक़ाबला खेल रही है.