India vs Australia World Cup 2023: भारत ने ‘वर्ल्ड कप 2023’ में अपने पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई में खेले गए इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में भारत ने 2 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस रोमांचक मुक़ाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बने.
चलिए अब आप भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स देख लीजिये–
1- भारत ने वर्ल्ड कप में बनाया सबसे कम रनों (2 रन पर 3 विकेट) गंवाकर मैच जीतने का रिकॉर्ड.
2- विराट कोहली बने ICC वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 2785 रन बनाने वाले भारतीय.
3- 40 साल बाद ‘वनडे वर्ल्ड कप’ में भारतीय टीम के दोनों ओपनर ज़ीरो पर हुए आउट.
4- डेविड वार्नर के नाम वर्ल्ड कप में सबसे कम 19 पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड
5- ऑस्ट्रेलिया साल 2003 के बाद ‘वनडे वर्ल्ड कप’ में पहली बार अपना पहला मैच हारी है.
6- भारतीय टीम साल 2007 के बाद ‘वर्ल्ड कप’ में अपना पहला मैच जीतती आ रही है.
7- ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप में सबसे कम 941 गेंदों पर 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने.
8- केएल राहुल 97 नाबाद: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे हाइएस्ट स्कोरर.
ये भी पढ़िए: जानिए कौन है ‘रचिन रविंद्र’, जिनका नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से मिलकर बना है