World Cup 2023: IND vs SA मैच में दिखेंगे 70,000 विराट कोहली! क्रिकेटर के लिए होने वाला है बेहद ख़ास

Vidushi

ICC वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत ने अब तक 6 में से 6 मैचों में विरोधी टीम के ख़िलाफ़ जीत हासिल की है. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 5 नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के ख़िलाफ़ होने वाला है. ये मैच दर्शकों और भारतीय टीम के लिए कई मायनों में ख़ास है. पहला कि पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर चल रही साउथ अफ्रीका की टीम ज़बरदस्त फॉर्म में है. वहीं, इस दिन चेज़ मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) का बर्थडे भी है.

mint

ये भी पढ़ें: कौन है असली और नकली? जानिए कौन हैं विराट कोहली के हमशक्ल, जिन्हें देखकर आप भी कंफ्यूज़िया जाएंगे

विराट का 35वां जन्मदिन स्पेशल बनाने के लिए CAB (बंगाल क्रिकेट संघ) ने एक बड़ी योजना बनाई है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

70,000 मास्क किए जाएंगे वितरित

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, CAB विराट कोहली के 70,000 स्पेशल फेस मास्क फैंस को फ्री में वितरित होंगे. यानि पूरे स्टेडियम में विराट कोहली ही विराट कोहली नज़र आएंगे. इस मुक़ाबले के सभी टिकट काफ़ी पहले ही बिक गए हैं, जिसके चलते स्टेडियम के खचाखच रहने की उम्मीद है. इनिंग्स ब्रेक के दौरान मैदान पर आतिशबाज़ी दिखाई देगी. वही, इसके अलावा CAB ने क्रिकेटर के लिए एक स्पेशल गिफ्ट भी प्लान किया है. इसके राष्ट्रपति स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, “हमने विराट के लिए केक आर्डर किया है और डिज़ाइन कुछ ऐसा होगा जिसे हर कोई विराट के जैसा ही पहचानेगा. मैं तस्वीरें शेयर नहीं कर रहा हूं. इसे सरप्राइज़ ही रहने देते हैं.”

telegraph india

आतिशबाज़ी के शो की भी है प्लानिंग

उन्होंने आगे कहा, “हमारी इनिंग्स के बीच के इंटरवल में फ़ायरवर्क शो विराट और भीड़ के लिए होस्ट करने की प्लानिंग है. ये हमारा उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करने का एक तरीका है और हमारा ये कहने का तरीका है कि पूरी कोलकाता की भीड़ इस सेलिब्रेशन का हिस्सा है. हम फुल हाउस रहेंगे और स्टैंड्स में बैठा हर कोई विराट का फैन है. ये उन सभी की तरफ़ से एक जेश्चर है.”

news18

वन डे फ़ॉर चिल्ड्रन कैम्पेन का भी है बज़

इसके अलावा उससे पहले 2 नवंबर को होने वाले भारत बनाम श्रीलंका वाले मैच में ICC और UNICEF ने BCCI से वन डे फ़ॉर चिल्ड्रन (One Day 4 Children) को सपोर्ट करने के लिए पार्टनरशिप की है. इसका सन्देश हर बच्चे के लिए जीवित रहना और फलने-फूलने का संदेश देना है. इस दिन मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) पूरा नीला रंग में बिखरा हुआ दिखेगा. इसका #BeAChampion अभियान हर बच्चे के लिए एक बेहतर दुनिया बनाने और हर क्षेत्र में लड़कियों और लड़कों के लिए समान अवसर बनाने में मदद करने के लिए ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप की वैश्विक पहुंच का उपयोग करने पर केंद्रित है.

icc

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आख़िरी बार खेलते नज़र आएंगे दुनिया के ये 6 मशहूर खिलाड़ी

आपको ये भी पसंद आएगा
IND Vs NZ: विराट कोहली के 50वें शतक की तस्वीरें, जिन्हें देखकर आंखों में ख़ुशी और नमी दोनों आ जाएगी
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
WC 23: ‘नहीं करूंगा डेट…’ 10 Pics में देखिए फ़ैंस की दीवानगी, कुछ यूं करते हैं प्लेयर्स का हौसला अफ़जाई 
जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद 
जानिए विराट के उस बल्ले की क़ीमत और ख़ासियत, जिसकी बदौलत कोहली बने हैं सेंचुरी किंग
World Cup 2023: देखिए किंग विराट कोहली के 49th सेंचुरी की ख़ूबसूरत Viral तस्वीरें