भारत-श्रीलंका के मैच में आज टूटने वाले हैं ये 6 बड़े रिकॉर्ड, रोहित बनेंगे नंबर 1 बल्लेबाज़

Maahi

वर्ल्ड कप में आज दो आख़िरी लीग मैच खेले जाएंगे. दोपहर 3 बजे भारत की भिड़ंत श्रीलंका से होगी, जबकि शाम 6 बजे ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ़्रीका से भिड़ेगा.  

foxsportsasia

लीड्स के मैदान पर भारत श्रीलंका को हराकर टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी दक्षिण अफ़्रीका को हराकर अपनी टॉप पोज़ीशन को बरकरार रखने की कोशिश करेगा.  

bcci.tv

15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ़ रविंद्र जडेजा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. ऐसे में आज जडेजा को चहल की जगह मौक़ा दिया गया है. आज तेज़ गेंदबाज़ शमी को भी आराम दिया गया है.

ndtv.com

भारत के सामने श्रीलंका की टीम काफ़ी कमज़ोर लग रही है. हालांकि श्रीलंका वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हरा कर उलटफ़ेर कर चुकी है. लेकिन रोहित शर्मा की जबरदस्त फ़ॉर्म के आगे श्रीलंकन गेंदबाज़ टिकने नहीं वाले. वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम भारत को पिछले 12 सालों हरा नहीं पाई है.  

sportstar

आज का मैच रिकॉर्ड के हिसाब से रोहित, विराट, शमी और धोनी के लिए काफ़ी अहम होने जा रहा है– 

1- शतक लगाते ही रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे  

gulfnews

2- विराट अगर आज 113 रन बनाते हैं तो वो सौरव गांगुली (11363 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे 

jagranjosh

3- रोहित शर्मा आज 130 रनों की पारी खेलते ही एक वर्ल्ड कप में सचिन के 673 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे  

sportskeeda

4- मोहम्मद शमी आज अगर 5 विकेट लेते हैं तो वो अपने पिछले वर्ल्ड कप के 17 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे  

kreedon

5- आज के मैच में शतक लगाते ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सचिन के 6 शतकों की बराबरी भी कर लेंगे  

indiatoday

6- अगर धोनी आज 166 रन बनाते हैं तो वो राहुल द्रविड़ के 10,889 रनों की बराबरी कर लेंगे  

gulfnews

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह