भारत श्रीलंका से ट्रॉफ़ी जीत कर तो आ गया लेकिन अपना गेम प्लान वहीं छोड़ दिया

Kundan Kumar

टीम इंडिया ने अपने हालिया श्रीलंका दौरे में ज़बरदस्त जीत दर्ज की थी. पूरी श्रंखला में श्रीलंका की टीम एक भी मैच में जीत का स्वाद नहीं चख सकी. इस सीरीज़ में तीन टेस्ट, पांच एक दिवसीय मैच और एक टी-20 मैच खेला गया था. भारत 9-0 के बेहतरीन आंकड़ों के साथ स्वदेश लौटी थी. लेकिन अपने पीछे कुछ ऐसा छोड़ आई जिसका पछतावा विराट कोहली को लंबे समय तक रहेगा.

हर टीम की तरह भारतीय टीम ने भी मैच जीतने के लिए गेम प्लान तैयार किया था. सब कुछ प्लान के अनुसार चल रहा था, बस एक भूल हो गई. जिस कागज़ पर रणनीति तैयार की गई थी वो श्रीलंका में ही छूट गई.

Hugo Lewis नाम के ट्विटर यूज़र ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें BCCI, श्रीलंका बोर्ड को टैग किया.

तस्वीर देख कर ये मालूम होता है कि भारत ने मैच जीतने के लिए सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए अलग प्लान तैयार किया था.

प्लान सफ़ल भी हुआ, लेकिन कागज़ वहीं छोड़ बड़ी भूल हो गई.

Source: deccanchronicle

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह