Indian Cricketers Debut Look: दुनिया के अन्य स्पोर्ट्स की तरह क्रिकेट (Cricket) में भी समय के साथ काफ़ी बदलाव आए हैं. क्रिकेट ही नहीं समय के साथ भारतीय क्रिकेटर्स भी पहले से काफ़ी बदल चुके हैं. इन क्रिकेटर्स का भारत के लिए खेलना कोई छोटी बात नहीं है. टीम इंडिया की जर्सी पहनने वाले हर खिलाड़ी पर दबाव और उम्मीद का असर हो सकता है.
आइए आज आपको कुछ भारतीय क्रिकेटर्स के डेब्यू के समय की तस्वीर और वर्तमान तस्वीर दिखाते हैं. ये दर्शाती हैं कि हमारे इंडियन क्रिकेटर्स में समय के साथ कितना बदलाव आया है.
1. सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ़ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
2. विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें: जानिए 90s के दौर में रातों-रात मशहूर होने वाले ये 8 इंडियन क्रिकेटर्स कहां हैं और क्या कर रहे हैं
3. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था.
4. सौरव गांगुली ने 1992 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ अपना ODI डेब्यू किया था.
5. वीरेंद्र सहवाग ने साल 1999 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
6. रोहित शर्मा ने साल 2007 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
7. युवराज सिंह ने साल 2000 में केन्या के खिलाफ़ अपना पहला ODI मैच खेला था.
8. हार्दिक पांड्या ने अपना इंटरनेशनल में डेब्यू 16 अक्टूबर 2016 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ धर्मशाला में किया था.
9. सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें: सी. रामास्वामी: भारत के लिए क्रिकेट व टेनिस खेलने वाला वो क्रिकेटर जिनकी मौत आज भी है एक रहस्य
10. जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अपना ODI डेब्यू किया था.
11. रवींद्र जडेजा ने फ़रवरी 2009 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना ODI डेब्यू किया था.
12. शिखर धवन ने साल 2010 में विशाखापटनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
इन क्रिकेटर्स में समय के साथ काफ़ी बदलाव आए हैं.