शहीद जवानों की याद में भारतीय हॉकी टीम ने बांधे काले बैंड और पाकिस्तान को 7-1 से दी करारी शिकस्त

Jayant

चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से हराया है, लेकिन हॉकी में भारत का पलड़ा पाकिस्तान से भारी रहा. इंग्लैंड में चल रहे Lee Valley Hockey टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से हरा दिया. लेकिन इस मैच में भारतीय टीम एक ख़ास बात के लिए चर्चा में है. उनके बाज़ूओं पर बंधा काला बैंड.

HT

इस काले बैंड को भारतीय हॉकी टीम ने उन जवानों की याद में बांधा था, जो सरहद पर शहीद हुए. सिर्फ़ भारतीय टीम ही नहीं, बल्कि पूरा हॉकी स्टाफ़ अपने बाज़ूओं पर बैंड बांधे हुए था.

भारतीय हॉकी टीम के Secretary General मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि भारतीय हॉकी हमेशा से ही सेना को सम्मान देती आई है. हाल ही में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए पूरी टीम और स्टाफ़ ने इस बैंड को पहनने का फ़ैसला लिया.

moneycontrol

हॉकी का मैच हो या क्रिकेट का मैदान, जब भी ये दोनों टीमें भिड़ती हैं, माहौल किसी जंग से कम नहीं होता. ऐसे में शहीदों की याद में इन छोटे-छोटे कदम जीत के लिए ताकत देते हैं. शहीद जवानों के लिए हॉकी टीम द्वारा दिया गया ये सम्मान सच में काबिले तारीफ़ है.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह