अरुणाचल प्रदेश के इन 3 Players के साथ चीन ने चाल चल दी, नहीं तो Asian Games में जीत सकते थे Gold

J P Gupta

Indian Players Not Attending Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत हो चुकी है. चीन के Hangzhou में चल रहे इन गेम्स में भारतीय एथलीट्स भी अपना दम-खम दिखा रहे हैं. 

भारतीय खिलाड़ियों ने कई मेडल्स भी अपने नाम किए हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो भारत के लिए मेडल ला सकते थे, लेकिन चीन ने उन्हें वीजा (Visa) न देकर उनपर अंकुश लगा दिया. इन खिलाड़ियों का नाम भारत से भेजा गया था, मगर चीन ने इन्हें वीजा नहीं दिया, जिसके चलते वो एशियन गेम्स में भाग नहीं ले सके.

Outlook India

ये तीनों खिलाड़ी भारत के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से ताल्लुक रखते हैं. यही कारण है कि चीन (China) ने इन्हें वीजा नहीं दिया. दरअसल, चीन भारत के इस राज्य को अपना हिस्सा मानता है न कि भारत का. ये तीनों खिलाड़ी इसी राज्य से आते हैं इसलिए यही कहा जा रहा है कि इसी वजह से इन्हें एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने के लिए आने से रोका गया. 

चलिए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश से आने वाले इन तीनों खिलाड़ियों के बारे में जो ला सकते थे भारत के लिए मेडल. 

ये भी पढ़ें: उम्र 19 साल, देश को दिलाया ‘गोल्ड मेडल’, जानिए कौन है भारत का नया ‘गोल्डन बॉय’ Jeremy Lalrinnunga

1. न्येमान वांग्सू (Nyeman Wangsu)

X

न्येमान वांग्सू अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग की रहने वाली हैं. ये एक ट्रेंड वुशु (Wushu) खिलाड़ी हैं. इन्होंने National Women’s Wushu League 2023 में गोल्ड मेडल जीता था. इनसे भी एशियन गेम्स में गोल्ड की उम्मीद थी. 

ये भी पढ़ें: राशिद अनवर: वो धाकड़ पहलवान, जिसने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिलाया था भारत को पहला मेडल

2. ओनिलु तेगा (Onilu Tega)

The Arunachal Times

अरुणाचल प्रदेश की बेस्ट वुशु एथलीट हैं ओनिलु तेगा. इन्होंने इसी साल 52 किलोग्राम वुशु कैटेगरी में एशियन गेम्स के लिए क्वालीफ़ाई किया था. सीएम पेमा खांडू ने भी इन्हें तब बधाई देते हुए ट्वीट किया था. ये भी पदक के दावेदार थीं. 

3. मेपुंग लाम्गु (Mepung Lamgu)

Arunachal Observer

मेपुंग लाम्गु वुशु की बेस्ट प्लेयर हैं. इन्होंने 2022 के नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इसलिए इन्हें भी एशियन गेम्स 2023 का टिकट मिला था. मगर इन्हें भी वीजा नहीं मिला इसलिए एक और मेडल भारत के हाथ से चला गया. 

इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर चीन का कहना है कि उन्होंने इन सभी खिलाड़ियों को वीजा दिया था. ये उनकी ग़लती है कि उन्होंने डॉक्यूमेंट डाउनलोड नहीं किया.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार