बांग्लादेश के फ़ैन्स हैं क्रिकेट के सबसे बड़े फ़ैंस, मैच के बाद स्टेडियम साफ़ किया और दिल जीत लिया

J P Gupta

हमारे देश में क्रिकेट को दूसरा धर्म कहा जाता है. लोग क्रिकेटरों की पूजा करते हैं. दुनिया वाले भी हमारे क्रिकेट प्रेम के कसीदे पढ़ते हैं. मगर हम क्रिकेट के सबसे बड़े फ़ैंस नहीं हैं, क्योंकि ये ख़िताब बांग्लादेश के क्रिकेट फ़ैंस ने जीत लिया है. ये उस वक़्त हुआ जब श्रीलंका-बांग्लादेश के मैच में बांग्लादेशी फै़ंस ने मैच ख़त्म होने के बाद पूरे स्टेडियम को साफ़ कर लोगों का दिल जीत लिया.

Gulf News

एशिया कप-2018 के पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. वहीं बांग्लादेश के प्रशंसकों के एक ग्रुप ने मैच के बाद प्लास्टिक की थैलियां लेकर कचरा जमा किया. वे देर तक कूड़ा इकट्ठा करते रहे. फिर उसे डस्टबिन में फेंक कर ही स्टेडियम से बाहर निकले.

वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब दर्शकों ने स्टेडियम की सफ़ाई की हो. इसी साल जून-जुलाई में हुए फु़टबॉल वर्ल्ड कप में भी जापान और सेनेगल के दर्शकों ने अपनी टीमों के मुकाबले के बाद स्टेडियम का कचरा साफ़ किया था. रियो ओलंपिक-2016 में भी जापान के फ़ैंस ने स्टेडियम की सफ़ाई की थी.

मगर शायद ये पहली बार है जब क्रिकेट के मैदान पर ऐसा नज़ारा देखने को मिला. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अधिकतर दर्शक बांग्लादेश के ही समर्थक थे. मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे़ मुर्तज़ा ने भी समर्थन के लिए दर्शकों का धन्यवाद दिया.

हमारे भारतीय फ़ैंस भी इसे चैलेंज की तरह लें और हो सके तो इंडिया के अगले मैच में सफ़ाई कर इस परंपरा को आगे बढ़ाएं.

Source: Dhakatribune

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह