IPL 2020: ये 8 टीमें दुबई के जिन होटल्स में ठहरी हैं, By God देख कर मज़ा ही आ गया

Akanksha Tiwari

बस कुछ दिन और फिर टीवी पर IPL मैच का शोर होगा. कोरोना वायरस की वजह से इस साल IPL इंडिया में न हो कर दुबई में हो रहा है. फ़िलहाल मैच के लिये तैयार 8 टीम दुबई पहुंच चुकी हैं. 

इसी बात पर क्रिकेट फ़ैंस को बता देते हैं कि कौन सी टीम किस होटल में ठहर रही है: 

1. मुंबई इंडियन्स 

4 बार चैपिंयन बन चुकी ‘मुंबई इंडियन्स’ का होटल ‘St Regis, Abu Dhabi’ है. 

pierreblake

2. चेन्नई सुपर किंग्स 

‘चेन्नई सुपर किंग्स’, ‘Taj, Dubai’ में रुकी है. 

booking

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

विराट कोहली की कैप्टेंसी वाली ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’, ‘Waldorf Astoria Dubai Palm Jumeirah Hotel’ में रुकी है. 

4. सनराइज़र्स हैदराबाद 

‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ ने अब तक सिर्फ़ एक लीग जीती है और उसे ‘Anantara The Palm Dubai Resort’ दिया गया है. 

anantara

5. किंग्स इलेवन पंजाब 

‘किंग्स इलेवन पंजाब’, ‘Sofitel The Palm, Dubai’ में रह रही है. 

glitterandmud

5. कोलकाता नाईट राइडर्स 

IPL की ये टीम ‘Ritz Carlton, Abu Dhabi’ में रुकी है. 

travelweekly

7. राजस्थान रॉयल्स 

इनका ठिकाना ‘One & Only The Palm – Dubai’ है. 

viewthevibe

8. दिल्ली कैपिटल्स 

इनका होटल ‘Palace Downtown, Dubai’ है. 

buckotravelreviews

वैसे इस बार आप किसे जिताना चाहते हो. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह