IPL 2020: आईपीएल में ‘बॉल बॉय’ रहे तुषार देशपांडे, डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाज़ी कर बने हीरो

Maahi

बीते बुधवार को दुबई में ‘दिल्ली कैपिटल्स’ और ‘राजस्थान रॉयल्स’ के बीच खेला गया आईपीएल 30वां का मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा. इस कड़े मुक़ाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 13 रनों से शिकस्त दी.

firstsportz

‘दिल्ली कैपिटल्स’ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शिखर धवन (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (53) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 161 रन बनाये. इसके जवाब में ‘राजस्थान रॉयल्स’ 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ‘दिल्ली कैपिटल्स’ 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर क़ायम है.

dnaindia

अब बात करते हैं कल के मैच के रियल हीरो की,  जिसने न सिर्फ़ ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के लिए अपना डेब्यू मैच खेला, बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिलाई. हम बात कर रहे हैं 25 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे की. तुषार ने इस मुक़ाबले में अपनी स्पीड और लाइन व लेंथ से बल्लेबाज़ों को टिकने ही नहीं दिया.

indianexpress

इस दौरान तुषार ने पहले बेन स्टोक्स उसके बाद आख़िरी ओवर में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए श्रेयश गोपाल का विकेट झटका. ‘राजस्थान रॉयल्स’ को आख़िरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. ऐसे में चोटिल श्रेयश अय्यर के स्थान पर कप्तानी कर रहे शिखर धवन गेंद तुषार को थमाई. इस दौरान तुषार ने आख़िरी ओवर में ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए केवल 8 रन ही दिए.

कौन हैं तुषार देशपांडे?  

साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीज़न के दौरान तुषार देशपांडे ‘बॉल बॉय’ का काम करते थे. हालांकि, उस समय वो अंडर 13 क्रिकेट भी खेल रहे थे, लेकिन साथ ही आईपीएल में ‘बॉल बॉय’ का काम भी करते रहे. ‘बॉल बॉय’ से तेज़ गेंदबाज़ बनने तक का तुषार का ये सफ़र बेहद मुश्किल भरा रहा. आज इसके लिए उनकी ख़ूब चर्चा भी हो रही है.  

jagran

बनना था बल्लेबाज़ ग़लती से बन गए गेंदबाज़ 

13 साल की उम्र में तुषार बल्लेबाज़ बनना चाहते थे, लेकिन साल 2008 में जब वो शिवाजी पार्क में बल्लेबाज़ी का टेस्ट देने गए थे तो वो कल्याण से शिवाजी पार्क तक का ट्रेन का लंबा सफ़र तय करके काफ़ी गए थे. जब स्टेडियम पहंचे तो बल्लेबाज़ों की लाइन काफ़ी लंबी थी, इसलिए वो ग़लती से गेंदबाज़ों की लाइन में जाकर खड़े हो गए. इस दौरान उनकी बारी आयी तो वो गेंदबाज़ के तौर पर सेलेक्ट भी हो गए. बस यहीं से शुरू हुआ उनके बल्लेबाज़ से गेंदबाज़ बनने का सफर.

jagran

2016-17 में मुंबई के लिए किया था रणजी डेब्यू  

मुंबई के एक लोअर मिडिल क्लास फ़ैमली में जन्मे तुषार छोटी उम्र से ही लोकल ट्रेन से शिवाजी पार्क’ स्थित ‘जिमखाना एकेडमी’ में प्रैक्टिस करने जाया करते थे. इसके बाद वो अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के दम पर मुंबई की ओर से अंडर 16 और अंडर 19 क्रिकेट भी खेले. अंडर 19 लेवल पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण साल 2016-17 के ‘रणजी ट्रॉफ़ी’ सीज़न में उन्हें मुंबई के लिए डेब्यू करने का मौक़ा मिला.

indianexpress

साल 2016-17 में मुंबई के लिए रणजी डेब्‍यू करने वाले तुषार ने साल 2018-19 के ‘विजय हजारे ट्रॉफ़ी’ में मुंबई की ओर से खेलते हुए 8 मैचों में 15 विकेट झटक कर कमाल कर दिखाया था. 25 वर्षीय तुषार अबतक 20 फ़र्स्‍ट क्‍लास मैचों में कुल 50 विकेट लिए झटक चुके हैं, जबकि 21 टी-20 मैचों में 33 विकेट ले चुके हैं.  

facebook

बता दें कि तुषार देशपांडे ‘इंडिया ए’ और ‘इंडिया ब्‍लू’ की ओर से भी खेल चुके हैं. तुषार ने ‘कूच बिहार ट्रॉफ़ी’ में अपने शानदार परफ़ॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर दिया था. पिछले साल तुषार की मां का निधन हो गया था, मां के गुजर जाने के 3 दिन बाद ही वो ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी’ के लिए मुंबई की टी-20 टीम में शामिल हुए थे.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह