IPL 2021: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत, जानिए कितनी है इन IPL टीमों के कप्तानों की सैलरी

Maahi

IPL 2021 Salary: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न का आगाज़ हो चुका है. 9 अप्रैल को खेले गए पहले मुक़ाबले में ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ ने पिछले साल की चैंपियन ‘मुंबई इंडियंस’ शिक़स्त दी थी. आईपीएल में जिस तरह चौकों और छक्कों की बारिश होती है. ठीक उसी तरह खिलाड़ियों पर भी हर साल पैसों की बारिश होती है. ये लीग अब तक दुनिया के कई क्रिकेटरों को करोड़पति बना चुकी है.

ये भी पढ़ें- IPL 2021: इस बार फीका पड़ सकता है आईपीएल का रंग, जानिये कौन-कौन से खिलाड़ी नहीं आएंगे नज़र

telegraphindia

आज हम आपको ‘आईपीएल 2021’ में सभी टीमों के कप्तानों की सैलरी क्या है वही बताने जा रहे है- 

1- विराट कोहली (RCB)

विराट कोहली ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ के कप्तान हैं. वो इस साल भी IPL के सबसे महंगे कप्तान हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले कोहली को RCB ने ‘आईपीएल 2008’ की नीलामी में कोहली को महज़ 20 लाख रुपये में ख़रीदा था, लेकिन वो आज 17 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं.

timesofindia

2- रोहित शर्मा (MI)

आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे सफ़ल कप्तान रोहित शर्मा ‘मुंबई इंडियंस’ को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. वो साल 2013 से इस फ्रेंचाइज़ी से जुड़े थे. आईपीएल 2021 में रोहित 15 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं.

cricketaddictor

3- एमएस धोनी (CSK)

महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में ‘चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं. धोनी अपनी टीम को सबसे अधिक बार फ़ाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान भी हैं. इस सीज़न धोनी 15 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं.

deccanherald

4- ऋषभ पंत (DC)

श्रेयस अय्यर की ग़ैर-मौजूदगी में ऋषभ पंत को आईपीएल 2021 में ‘दिल्ली कैपिटल्स’ की कप्तानी सौंपी गई है. वो इस साल IPL में पहली बार कप्तानी करने जा रहे हैं. दिल्ली के प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज़ पंत इस सीज़न 15 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं.

iplt20

ये भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल इतिहास के वो टॉप 8 बैट्समैन जो बना चुके हैं सबसे ज़्यादा रन

5- डेविड वॉर्नर (SRH) 

डेविड वॉर्नर ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के कप्तान के साथ ही टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ भी हैं. आईपीएल में सबसे अधिक 3 बार ‘ऑरेंज कैप’ पाने वाले वॉर्नर इस सीज़न 12.50 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं.

cricketaddictor

6- केएल राहुल (PBKS)

केएल राहुल ‘पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. राहुल साल 2018 में पंजाब से जुड़े थे और IPL 2020 में उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई. पिछले 3 सीज़न से वो अपनी टीम के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं. इस सीज़न राहुल 11 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं.

insidesport

7- संजू सैमसन (RR)

‘राजस्थान रॉयल्स’ के कप्तान संजू सैमसन इस साल IPL में पहली बार कप्तानी करने जा रहे हैं. सैमसन ने अपना IPL डेब्यू भी ‘RR’ के साथ ही किया था. वो 2016 में ‘DC’ के लिए खेले थे, लेकिन IPL 2018 के मेगा ऑक्शन में वो फिर से राजस्थान से जुड़ गए. सैमसन इस सीज़न 8 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं. 

timesofindia

8- इयोन मोर्गन (KKR)

‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के कप्तान इयोन मोर्गन की सैलरी IPL 2021 में सभी टीमों के कप्तानों की तुलना में सबसे कम है. साल 2019 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को ‘ICC वर्ल्ड कप’ जिताने वाले मोर्गन को KKR ने साल 2020 में टीम की कमान सौंपी थी. इस सीज़न मोर्गन 5.25 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं.

indiatoday

 इनमें से आपका फ़ेवरेट कैप्टन कौन है? 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह