IPL Auction: नहीं बिके क्रिस गेल, बेन स्टोक्स के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई गई

Kundan Kumar

IPL का बाज़ार लग चुका है, खिलाड़ी मंडी में खड़े किए जा चुके हैं. अभी उनके ख़रीद-बिक्री का दौर चल रहा है. सब की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम के साथ जुड़ने वाला है. लंबी-लंबी बोलियां लग रही हैं.

अभी तक की सबसे बड़ी बोली इंग्लैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के लिए राजस्थान रॉयल्स ने लगाई है. बेन 12.50 करोड़ में बिके. भारतीय खिलाड़ी में सबसे बड़ा नाम के.एल. राहुल और मनीष पांडे का रहा. दोनों 11 करोड़ में बिके. के.एल. राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब और मनीष पांडे को संराइजर्स हैदराबाद ने ख़रीदा.

लेकिन इस बीच सबसे बड़ी ख़बर ये है कि विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल बिडिंग के पहले राउंड में अनसोल्ड रह गए. उन्हें कोई ख़रीदार नहीं मिला. इन बड़े नामों को भी अभी तक कोई ख़रीदार नहीं मिला- हाशिम अमला, जो रूट, मार्टिन गुप्टिल. ये IPL ऑक्शन का पहला दिन है.

जहां टीम में रहते हुए इशांत शर्मा और पार्थिव पटेल को किसी टीम ने नहीं खरीदा, वहीं अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान अरमान को Sunrisers Hyderabad ने 9 करोड़ में और Sanju Samson को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ में खरीद लिया.

सबसे बड़ी बात है कि Delhi Daredevils ने इंडियन अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ को 1.20 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में जगह दी.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह