Bhojpuri Commentary In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भारत के अलग-अलग राज्यों में ज़मीन तक पहुंचाने के लिए ब्रॉडकास्टरों ने स्थानीय भाषा में कमेंट्री का सहारा लिया है. शुक्रवार को दर्शकों को 12 भाषाओं में कमेंट्री सुनने का मौका मिला. अंग्रेज़ी, हिन्दी, कन्नड़, बांग्ला, मराठी, गुजराती, मलयालम, भोजपुरी, पंजाबी और उड़िया में लाइव कमेंट्री हो रही है. मगर सबसे ज़्यादा ध्यान लोगों का भोजपुरी ने खींचा. (Ravi Kishan In IPL)
Bhojpuri Commentary In IPL
16वें सीज़न में शुक्रवार को पहली बार IPL का सीधा प्रसारण भोजपुरी में किया गया. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में भोजपुरी कमेंट्री ने हर क्रिकेट फ़ैन को अपना दीवाना बना दिया. भोजपुरी न सुनने-समझने वाले भी इस भाषा में कमेंट्री सुनते दिखे. भोजपुरी कमेंट्री ने पहले ही मैच में महफ़िल लूट ली. (GT Vs CSK Bhojpuri Commentary)
दिलचस्प बात ये है कि IPL ने लोगों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए भोजपुरी कलाकारों का भी सहारा लिया गया. सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने ट्वीट करके बताया कि इस सीज़न में वो भोजपुरी में कमेंट्री कर रहे हैं.
रवि किशन ने लिखा, ‘क्रिकेट जिसे भारतवर्ष में एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है , उसका आनन्द इस बार दुगुना होने वाला हैं काहे से हम आप लोगन के खातिर पुरा मैच के विवरण भोजपुरी में सुनाए आवत बाटी, बनल रहीं हमरे संगे और आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बाल के खेला के.’
रवि किशन के अलावा सत्यप्रकाश कृष्णा और सौरव कुमार भी भोजपुरी में कमेंट्री करेंगे. सत्यप्रकाश कृष्णा पहले मैच में कमेंट्री करते हुए नज़र भी आए.
IPL में भोजपुरी कमेंट्री पर फ़ैन्स भी मज़ेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ट्विटर पर लोग बोले – ‘गर्दा उड़ गईल बा…’
आप भी देखिए लोगों के मज़ेदार कमेंट्स- IPL Bhojpuri Commentary Twitter Reaction
कैसन लगा IPL मा भोजपुरिया भौकाल?
ये भी पढ़ें: IPL 2023: Impact Player ले लेकर DRS तक, IPL में इस बार देखने को मिलेंगे ये 5 नये नियम