पाकिस्तानी लड़की ने जब इरफ़ान पठान से पूछा कि मुस्लिम होकर क्यों खेलते हो भारत के लिए, तो मिला ये जवाब

Nagesh

पूरी दुनिया में लोगों की राष्ट्रीयता को उनके धर्म से जोड़ कर देखे जाने की गलत प्रवृति फैलती जा रही है. लोग पहले नाम पूछते हैं, फिर उसके टाइटल से उसके धर्म और देश का पता लगाते हैं. इस कारण कई बार विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. हमारे देश में भी ये बहुत कॉमन है. देश के कई हिस्सों में अभी भी लोग यही मानते हैं कि सारे मुस्लिम पाकिस्तानी होते हैं. अगर इस घटिया सोच को समाज से निकाल कर नहीं फेंका गया, तो देश सही मायनों में तरक्की नहीं कर सकता.

Deccan chronicle

अभी हाल ही में देश के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान नागपुर के एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे.इस सेशन के दौरान वो देश के प्रति अपनी भावनाएं और अपनी ज़िंदगी के विभिन्न पहलुओं पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक छोटा सा किस्सा शेयर किया. उनके नाम की वजह से दरअसल एक पाकिस्तानी लड़की भ्रमित हो गई थी और उनसे पूछ लिया कि आप मुस्लिम हैं, तो भारत की तरफ़ से क्यों खेलते हैं?

इरफ़ान का जवाब बहुत ही शानदार था. इरफ़ान ने कहा कि-

‘भारत के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. ये बात हर समय मुझे Motivate करती रहती है. इसके अलावा भी मेरे करियर में कई ऐसे मुकाम आये हैं, जो मुझे गर्व का एहसास कराते हैं.’

DC

इरफ़ान ने उस दिन का भी ज़िक्र किया, जब उन्हें तत्कालीन कैप्टेन सौरव गांगुली ने टेस्ट कैप पहनाई थी. इरफ़ान का मानना है कि भारत के लिए पहला टेस्ट खेलना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि थी.

Feature Image: AsianAge

Source: BeingIndian

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह