अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए मशहूर धोनी, क्या जल्द ही लेंगे वन-डे और टी-20 से भी संन्यास?

Vishu

भारत के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी कई मायनों में अपने समकालीन क्रिकेटरों से अलग हैं. वे न केवल मैच के दौरान कई हैरतअंगेज फैसले ले चुके हैं, बल्कि फील्ड के बाहर भी अपने फैसलों से लोगों को चौंकाने में कामयाब रहे हैं, फिर चाहे वो कप्तानी छोड़ने का निर्णय हो या टेस्ट मैच से सन्यास लेना, धोनी ज्यादातर समय अपने निर्णय लीक से हटकर लेने में ही विश्वास करते हैं.

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड को हराकर टी-20 सीरीज़ जीतने वाली टीम इंडिया अपने नए नवेले कप्तान विराट कोहली के सानिध्य में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. लेकिन इस दौरान टीम मैनेजमेंट ने कुछ ऐसा किया, जिससे धोनी फैंस शायद सकते में आ जायें.

दरअसल सीरीज़ जीतने के बाद टीम इंडिया मैनेजमेंट ने धोनी को भारतीय क्रिकेट में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला किया था. धोनी को एक मेमेंटो भेंट किया गया, जिसमें धोनी की तस्वीरों के साथ-साथ उन सभी खिताबों की भी तस्वीरें थीं, जो धोनी ने टीम इंडिया को कप्तान रहते हुए दिलाए थे. इन खिताबों में टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, विश्व कप जैसे खिताब भी शामिल थे.

यूं तो धोनी जैसे खिलाड़ियों के लिए ये सम्मान ज़्यादा बड़ी बात नहीं है, लेकिन इस आयोजन को लेकर तरह तरह के कयास भी लगने शुरु हो गए हैं. मसलन, चेन्नई में हुए इस टी 20 को धोनी का भारत की धरती पर आखिरी टी-20 मैच बताया जा रहा है और शायद ये आयोजन भी इसी को ध्यान में रखते हुए किया गया था. इस थ्योरी को इस बात से भी बल मिला है कि रोहित शर्मा जो चोटिल होने की वजह से इस सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाए थे, वे भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

acdn.newshunt

भारत अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ वन डे सीरीज़ खेलने जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि धोनी जुलाई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना करियर आगे नहीं बढ़ाएंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट मैचों की तरह ही धोनी, वन डे और टी-20 में भी अचानक सन्यास ले लेंगे या कप्तानी के दबाव हटने के बाद अपने खेल पर पूरी तरह फ़ोकस करते हुए अगले दो-तीन साल भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवाएं देंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह