Jacques Kallis ने शेयर की आधी शेव किए हुए फ़ोटो, जानिए क्या है वजह

J P Gupta

साउथ अफ़्रीका के पूर्व क्रिकेटर Jacques Kallis ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फ़ोटो शेयर कर खलबली मचा दी है. इस फ़ोटो में वो आधी दाढ़ी और मूंछ शेव किए हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर पर लोग कमेंट कर उनसे पूछ रहे हैं कि आख़िर उन्होंने ऐसा क्यों क्यों किया?

हरफ़नमौला क्रिकेटर Jacques Kallis ने ये फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा-‘आने वाले कुछ दिन इंटरेस्टिंग होंगे.’

उनकी इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वो ये जानना चाहते हैं कि आख़िर ऐसा करने के पीछे वजह क्या है.  

इसका जवाब ख़ुद Jacques Kallis ने दिया है. उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने Save The Rhino चैलेंज के तहत किया है. दरअसल, दक्षिण अफ़्रीका में राइनोज की संख्या तेज़ी से घट रही है और इन्हें बचाने के लिए एक अभियान चलाया गया है.

cnn

इसके तहत जो इस चैलेंज को स्वीकार करेगा और इस अभियान का साथ देगा, उसे अपनी आधी दाढ़ी और आधी मूंछ शेव करवानी होंगी. Save The Rhino एक एनजीओ है जो Rhino को बचाने के लिए कार्य कर रहा है. इस मुहिम के ज़रिये ये संस्था लोगों को उनके देश में ख़त्म हो रहे Rhino के प्रति जागरुक कर रही है.

ग़ौरतलब है कि Jacques Kallis की गिनती विश्व के महानतम खिलाड़ियों में की जाती है. उन्होंने टेस्ट में 45 शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों के बाद दूसरे नंबर पर सबसे अधिक शतक उनके नाम पर ही हैं.

Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह