जब इंडियन टीम में होते हुए भी जवागल श्रीनाथ को बॉलिंग करने के लिए कप्तान से कहना पड़ता था

J P Gupta

90 के दशक में जवागल श्रीनाथ की गिनती भारतीय टीम के बेस्ट फ़ास्ट बॉलर्स में होती थी. वो 140 KM/Hr की स्पीड से बॉलिंग करते थे. तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें देख लोग कहते थे इंडिया में भी कमाल का फ़ास्ट बॉलर है. मगर श्रीनाथ का करियर उतना आसान नहीं रहा जितना लोग समझते हैं. उन्हें बॉलिंग करने के लिए भी कई बार कप्तान से ख़ुद जाकर कहना पड़ता था. एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रग्लिंग डेज़ को याद करते हुए श्रीनाथ ने कई बातें शेयर की हैं.

पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ ने बताया कि जब उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया था तब स्पिनर्स का बोलबाला था. कप्तान केवल स्पिन गेंदबाज़ों पर ही विश्वास करते थे. टेस्ट मैच में तो 90 फ़ीसदी बॉलिंग स्पिनर्स ही कराते थे. ये ऐसा दौर था जब टीम किसी मैच में बस एक ही फ़ास्ट बॉलर के साथ मैदान पर उतरती थी.

espncricinfo

जवागल श्रीनाथ ने उन दिनों को याद करते हुए कहा- ‘मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं, लेकिन उस समय स्थिति ऐसी ही थी. भारत में ऐसा भी समय था कि हम सिर्फ़ एक तेज़ गेंदबाज़ लेकर खेलते थे वो भी सिर्फ़ नाम के लिए. पिच पूरी तरह से स्पिनर्स के लिए होती थीं.’

crictracker

1991 में श्रीनाथ ने भारतीय टीम के लिए अपना पहला वनडे खेला था. उन्होंने आगे कहा- ‘मैं कई बार बहुत अजीब सा महसूस करता था. मैं सोचता था कि आख़िर मैं यहां कर क्या रहा हूं. तब मैं कप्तान के पास जाकर कहता कि मुझे भी बॉलिंग करने दीजिए. कम से कम मुझे इस बात की संतुष्टि तो हो की मैं टीम में हूं.’ 

thecricketmonthly

श्रीनाथ ने अपने 11 साल के करियर में इंडियन टीम के लिए 229 वनडे में 315 और 67 टेस्ट मैच में 236 विकेट लिए थे. उन्होंने साल 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. उस दौर में स्पिनर्स पर टीम काफ़ी निर्भर रहती थी, उनका टेस्ट करियर इस वजह से भी अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि अब हालात पहले से अच्छे हैं और अधिक तेज़ गेंदबाज़ों के साथ टीम को खेलता देख उन्हें बहुत ख़ुशी होती है.

Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह