अनुष्का ने कहा, ए कोहली चौका मार न, चौका… क्या कर रहा है? इस पर विराट ने दिया ये रिएक्शन

Maahi

साल के 365 दिनों में से क़रीब 300 दिन क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर को अगर 50 मीटर भी दौड़ने को न मिले, तो सोचो वो किस हाल में होगा. 24 घंटे में से 8 से 10 घंटे ट्रेनिंग, प्रैक्टिस और जिम करने वाला ये क्रिकेटर इन दिनों कोरोना के चलते घर में क़ैद है. 

indiatoday

हम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बात कर रहे हैं. क्रिकेट से दूर विराट इन दिनों घर पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आराम फ़रमा रहे हैं. विराट की मानें तो वो जितने ख़ुश मैदान पर रहते थे उतने ही ख़ुश घर पर भी हैं. 

globalvillagespace

विराट और अनुष्का आए दिन सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फ़ैंस के संपर्क में रहते हैं. वो अक्सर अपने फ़ैंस के लिए अपनी तस्वीरें भी शेयर करते हैं. 

विराट भले ही क्रिकेट को मिस कर रहे हों या नहीं, लेकिन अनुष्का विराट को मैदान पर चौके-छक्के मारते ज़रूर कर रही हैं. तभी तो उन्होंने ये वीडियो बनाया है. 

दरअसल, अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो विराट से कहती हैं- ए कोहली चौका मार न, चौका… क्या कर रहा है? इस पर विराट गर्दन हिलाते हुए कहते हैं नहीं! 

अनुष्का ने साथ ही कैप्शन में लिखा कि-  

मुझे लगा विराट ख़ुद को मैदान पर मिस कर रहा होगा. उन्हें मैदान पर करोड़ों फ़ैंस का प्यार मिलता है. इसलिए मैंने सोचा क्यों न आज विराट के कुछ इसी तरह के फ़ैंस को विशेष रूप से याद कर लिया जाए. 

लॉकडाउन के दौरान विराट-अनुष्का कभी अपने फ़ैंस को कोरोना से बचने की सलाह देते हुए नज़र आते हैं, तो कभी अपने प्यारे से डॉगी के साथ वाली तस्वीरें शेयर करते हैं.  

कुछ समय पहले अनुष्का ने विराट को एक नया हेयर कट भी दिया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह